india vs bangladesh test series 2024: कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हो चुका है. इसी बीच स्टेडियम के बाहर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने हंगामा कर दिया. सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में तख्ती लेकर इस मैच का विरोध प्रदर्शन किया. वीएचपी के लोगों ने इस प्रदर्शन को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से किए जाने की बात कही.
ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर जैसे ही दर्शकों की भीड़ कम हुई तो अचानक से सड़कों पर बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगने लगे. भारी संख्या में हिंदू संगठन के लोग कानपुर में बांग्लादेश की टीम के साथ खेले जा रहे इस मैच का विरोध किया. मैच की सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिस ने इस प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस से भी झड़प हो गई. विहिप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और हाथों में तख्तियां लेकर उस पर बांग्लादेश के विरोध में स्लोगन लिखकर अपना विरोध जताया है.
स्टेडियम की बढ़ाई गई सुरक्षा
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि, उनके तमाम पदाधिकारी टिकट लेकर मैदान में पहुंच चुके हैं. इस सीरीज का देशभर में विरोध किया जाएगा. वहीं मैदान में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रताओं के होने की उम्मीद से स्टेडियम में भी सुरक्षा और विरोध को देखते हुए चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा संगठन के लोगों ने बताया कि अगर भारत मे कहीं भी बांग्लादेश का मैच हुआ तो वहां वहां वीएचपी विरोध करेगी.लोकल एलआईयू बाहर हो रहे इस प्रदर्शन को लेकर अब मैदान में भी एक्टिव हो गई है. प्रदर्शनकारियों के अंदर मैदान के पास दर्शक दीर्घा में होने की बात पर गोपनीय तरीके से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी के कुंभ मेले में भेज दें एक मालगाड़ी गांजा! सपा सांसद अफजाल अंसारी की अनोखी मांग ने हैरत में डाला