IND vs BAN Tickets: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में  भारत बांग्लादेश का क्रिकेट मैच 27 सितंबर को आयोजित होना है. इसको लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह भी है और इंतजार भी. अब खिलाड़ियों को देखने और मैच का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि क्रिकेट मैच को लेकर टिकटों की बिक्री आज शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी. ये टिकट बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से की जाएगी जिसे घर बैठकर या विंडो से जाकर लिया जा सकता है.


तीन साल के लम्बे इंतजार के बाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जलवा दिखाएंगे. पिछले कुछ सालों से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट मैच फिसलता जा रहा था. एक समय था जब कानपुर का ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम तमाम बड़े मैचों की मेजबानी करता था लेकिन फिर अचानक से 3 साल का विराम ग्रीन पार्क स्टेडियम को बहुत पीछे ले गया. सुविधाओं के अभाव में लगातार ग्रीन पार्क स्टेडियम से क्रिकेट मैच फिसलते चले गए और लखनऊ में बने नए इकाना स्टेडियम में जाने लगे.


India Vs Bangladesh Tickets पर ऐलान 
लखनऊ में तमाम सुविधा होने के चलते यह क्रिकेट मैच वहां आयोजित हो रहे थे. फिर चाहे दर्शक क्षमता की बात हो या खिलाड़ियों के रुकने के लिए फाइव स्टार होटल की सुविधा लेकिन लंबे समय के बाद कानपुर में इन तमाम सुविधाओं को पूरा कर लिया गया. खिलाड़ियों के रुकने के लिए फाइव स्टार होटल स्टेडियम में दर्शक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास 3 साल के बाद कानपुर में भारत बांग्लादेश के मैच को आयोजित कर रहा है जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है 27 सितंबर को यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है.


24 सितंबर से ही कानपुर की धरती पर भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों का प्रवेश हो जाएगा 27 सितंबर को होने वाले मैच से पहले एक अभ्यास मैच भी आयोजित किया जाएगा जिसको लेकर ग्रीन पार्क स्टेडियम में पांच विकेट तैयार किए गए हैं वहीं दर्शक दीर्घा क्षमता भी बढ़ाई गई है. इसके साथ ही इस बार एक नई मुहिम के साथ कानपुर में क्रिकेट मैच आयोजित हो रहा है. इस मुहिम में क्लीन कानपुर की थीम को रखा गया है जिसमें पॉलिथीन और पनियों को स्टेडियम में वर्जित किया गया है.


भारत बांग्लादेश मैच की जिम्मेदारी संभालने वाले वेन्यू डायरेक्टर डॉक्टर संजय कपूर का कहना है कि कानपुर खिलाड़ियों की मेजबानी के लिए तैयार हो चुका है और एक शानदार मैच की प्रतीक्षा कर रहा है कानपुर का यह मैच ऐतिहासिक होगा इसके साथ ही कानपुर में लंबे समय से मैच न होने के चलते एक बार फिर से मैच होने से  दर्शकों को खुशी भी मिलेगी.


यहां से खरीदें टिकट
वेन्यू डायरेक्टर ने बताया कि मंगलवार शाम से 5 बजे भारत बांग्लादेश क्रिकेट मैच के लिए टिकट की बिक्री शुरू कर दी जाएगी और यह सुविधा ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी रहेगी जो लोग घर बैठे टिकट बुक करना चाहते हैं. वह ऑनलाइन टिकट को खरीद सकते हैं इसके साथ ही विंडो टिकट की सुविधा की गई है और लोग विंडो पर आकर भी इस मैच के टिकट खरीद सकते हैं.


वेन्यू डायरेक्टर ने क्रिकेट के दामों को भी सार्वजनिक कर दिया उनका कहना है कि ₹200 प्रतिदिन के हिसाब से टिकट रखी गई है. 5 दिन के लिए अगर कोई  टिकट खरीदना है तो उसे ₹800 में यह टिकट उपलब्ध होगी वही वीआईपी टिकट की अगर बात की जाए तो उसकी कीमत लगभग ₹5000 रखी गई है.