UP News: पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों गिलगित बाल्टिस्तान को भारत में विलय करने की मांग हो रही है. लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Tauqeer Raza) का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है की सिंधु को तो हम अपना कहते ही हैं, हम तो चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इसे अखंड भारत बनाए. वहीं इंडिया बनाम भारत के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि ये सिर्फ इंडिया को नहीं, हमारे देश को, भारत को खत्म करना चाहते हैं.
तौकीर रजा ने कहा, "इंडिया बनाम भारत के नाम पर राजनीति हो रही है. आरएसएस-बीजेपी इंडिया से इतनी खौफजदा हो गई है कि इंडिया को खत्म करने पर आ गई. इंडिया बनाम भारत में लोग हिंदुस्तान को भूल चुके हैं, जो इसमें से एक भी नाम खत्म करेगा, वो देशद्रोही है. ये सिर्फ इंडिया को नहीं, ये हमारे देश को, भारत को खत्म करना चाहते हैं. मोदी अब फिर से नहीं आ रहे हैं, मोदी जा रहे हैं."
'राजनीतिक लाभ के लिए इंडिया रखा गया गठबंधन का नाम'
आईएमसी अध्यक्ष ने आगे कहा, "गठबंधन का नाम इंडिया राजनीतिक लाभ लेने के लिए रखा गया है. बीजेपी उससे भी ज्यादा गलत कर रही है. बीजेपी कहती है कि इंडिया गुलामी का प्रतीक है, जबकि गुलामी का प्रतीक राष्ट्रगान है. बीजेपी वाले भी पहले ये कहते रहे हैं कि अधिनायक शब्द का प्रयोग किंग जोर्ज के सम्मान के लिए किया गया था. उनको भारत का भाग्य विधाता बताया गया था. मैं तो कह रहा हूं कि अगर मुस्लिम शायरों से दिक्कत है तो हिंदू शायरों से एक अच्छा राष्ट्रगान लिखवाया जाए, जो 26 जनवरी को गाया जाए."
15 अक्टूबर को रामलीला मैदान में होगी मुस्लिम महापंचायत
रजा ने कहा कि हम न एनडीए के साथ हैं और न ही इंडिया के साथ हैं. हम तीसरा मोर्चा तैयार करने जा रहे हैं. इसके लिए हमने दिल्ली में रामलीला मैदान के लिए अनुमति मांगी है. 15 अक्टूबर को रामलीला मैदान में मुस्लिम महापंचायत होगी, जिसमें रणनीति तैयार की जाएगी. इस दौरान उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण वाले बयान पर कहा कि एसी-एसटी और मुसलमान को दबाया जा रहा है. वहीं हिंदू राष्ट्र पर कहा कि हम हिंदुस्तानी है, सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, हिंदी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा, अपनी एक मात्रा का अंतर हटा सकते हैं तो हम उनके साथ हैं.
एक देश, एक चुनाव एक शिगुफा- तौकीर रजा
साथ ही रजा ने कहा कि एक देश, एक चुनाव एक शिगुफा है, इससे लोगों को उलझया जा रहा है. मंहगाई, मणिपुर और नूंह पर चर्चा नहीं करनी पड़े इसलिए ये सब हो रहा है. बीजेपी ने हज सब्सिडी खत्म कर दी, उसका खामियजा ये हुआ कि एयर इंडिया बिक गई. हाजियों के पैसे से एयर इंडिया चल रही थी. वहीं सनातन धर्म को लेकर दिए जा रहे विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि एक-दूसरे की आस्था से किसी को खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. ये राजनितिक लाभ के लिए किया जा रहा है. मोदी की विदेश नीति पर उन्होंने कहा कि जी20 चल रहा है, दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है. हमारे देश की 2 हजार किमी पर चीन ने कब्जा कर लिया है. मोदी अब फिर से प्रधानमंत्री नही बनेंगे, मोदी जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में डीजे पर सख्त पाबंदी लगाई गई है.