एबीपी गंगा। क्रिकेट विश्व कप का रोमांच आज जोरों पर था लेकिन करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को झटका लगा है। भारत और न्यूजीलैंड के के बीच कल बारिश की वजह से रुका हुआ मैच आज रिजर्व डे पर खेला गया। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया।

वैसे भारत ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन सेमीफाइनल में भारत अपना अजेय सफर नहीं जारी रख पाया।  कप्तान कोहली की टीम को इससे पहले एक बार ही हार का सामना करना पड़ा था। विश्वकप अंकतालिका में 15 अंकों के साथ टीम इंडिया पहले स्थान पर थी और न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर। उसने अब तक नौ में से पांच मैच जीते थे लेकिन सेमीफाइनल में भारत को हराकर उन्होंने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।

लाइव अपेड्टसः-
- सेमिफाइनल में भारत की हार, 18 रन जीता न्यूजीलैंड
- भारत का आखिरी विकेट गिरा
- भारत का 9वां विकेट गिरा, भुवनेश्वर कुमार आउट, आखिरी ओवर में चाहिए 23 रन
- भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, महेंद्र सिंह धोनी रन आउट
- भारत को सातवां झटका, रविंद्र जाडेजा (77) रन पर आउट
- धोनी और जाडेजा के बीच 100 रन की साझेदारी, मैच में वापसी करता भारत
- सेंटनर ने भारत को दिया एक और झटका, हार्दिक पांड्या (32) का विकेट चटकाया
- सेंटनर का लगातार दूसरा मेडन ओवर, भारत 23 ओवर के बाद भारत का स्कोरः 71/5
- भारत की संभलती पारी को पांचवां झटका, सेंटनर ने रिषभ पंत (32) का विकेट चटकाया
- रिचल सेंटनर का मेडन ओवर, 21 ओवर के बाद भारत का स्कोरः 70/4
- भारत के 50 रन पूरे, 17 ओवर के बाद भारत का स्कोरः 51/4
- भारत की पारी को चौथा झटका, दिनेश कार्तिक 6 रन पर आउट
- 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर, 10/3
- भारत को लगातार तीसरा झटका, केएल राहुल आउट
- भारत को दूसरा झटका, कप्तान कोहली आउट
- भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा आउट
- न्यूजीलैंड की पारी समाप्त, भारत को 240 का लक्ष्य
- न्यूजीलैंड को छठा झटका, रॉस टेलर रन आउट
- 47वें ओवर के बाद न्यूजीलैंड 217/5
- मैच शुरू, पहली गेंद पर आया 1 रन
- न्यूजीलैंड का स्कोरः 211/5 (46.1 ओवर में)

भारत की टीम
विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।