India vs Bangladesh: भारत का सेमीफाइनल का टिकट पक्का, बांग्लादेश को 28 रन से हराया
IND vs BAN: वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला है। भारतीय टीम अगर आज का मैच जीतती है तो उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं, बांग्लादेश यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश बरकरार रखना चाहेगी।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला भारत ने जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपना टिकट भी पक्का कर लिया है। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस दौरान भारत ने बांग्लादेश को 315 रन का लक्ष्य दिया। पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही क्रीज पर जम नहीं पाई, हालांकि अंत तक बांग्लादेश ने मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा। आखिरी वक्त में बुमराह ने लगातार दो विकेट चटका दिए और भारत को 28 रन से जीत दिलाई।
लाइव अपडेट्सः- - भारत का सेमीफाइनल का टिकट पक्का, बांग्लादेश को 28 रन से हराया - बांग्लादेश को एक और झटका, भुवनेश्वर ने मुर्तजा को आउट किया - मैच में वापसी कर रहे बांग्लादेश को झटका, बुमराह ने शब्बीर का विकेट चटकाया - भारत को बड़ी सफलता, हार्दिक पांड्या ने शाकिब अल हसन का विकेट लिया, बांग्लादेश का स्कोरः 166/6 - भारत को चौथी सफलता, हार्दिक ने लिटन दास का विकेट चटकाया, 22 रन बनाकर आउट - शाकिब अल हसन का अर्धशतक, बांग्लादेश का स्कोरः 147/3 - भारत को तीसरी सफलता, चहल ने मुशफिकुर रहीम का विकेट चटकाया - भारत को दूसरी सफलता, सरकार का विकेट गिरा - भारत को पहली सफलता, शमी ने तमीम इकबाल का विकेट चटकाया - बांग्लादेश की धीमी शुरुआत, सामने 315 का लक्ष्य - आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी का विकेट गिरा, बांग्लादेश को 315 का लक्ष्य - आखिरी ओवर में भारत को दूसरा झटका, धोनी के बाद भुवनेश्वकर का विकेट गिरा - महेंद्र सिंह धोनी आउट, तीन गेंद बाकी, भारत का स्कोरः 311/7 - भारत के 300 रन पूरे, धोनी और भुवनेश्वकर क्रीज पर, 2 ओवर का खेल बाकी - भारत को पांचवां झटका, अर्धशतक से चूके रिषभ पंत, शाकिब ने विकेट चटकाया - भारत को एक और झटका, कोहली के बाद पांड्या शून्य पर पवेलियन लौटे - भारत को तीसरा झटका, मुस्ताफिजुर ने विराट कोहली का विकेट चटकाया - भारत को दूसरा झटका, केएल राहुल 77 रन बनाकर लौटे - भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा की शतकीय पारी का अंत - रोहित शर्मा का शतक, भारत की शानदार बल्लेबाजी जारी - भारत के 100 रन पूरे, रोहित शर्मा और राहुल क्रीज पर डटे - भारत के 50 रन पूरे, रोहित शर्मा और राहुल की साझेदारी जम रही - केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग जोड़ी के तौर पर मैदान पर - भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसलाअंक तालिका में भारत अभी 11 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। हालांकि, भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश को हराना इतना आसान भी नहीं होगा। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले कुछ मैच काफी करीबी रहे हैं। इससे पहले इस टूर्नामेंट में बीते मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर उसे झटका दिया था। इंग्लैंड से 31 रन की हार मिलने के बाद भारत का अजेय क्रम भी टूट गया था।
वहीं, बांग्लादेश भारत को हराकर सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की उम्मीद बरकरार रखना चाहेगी। बांग्लादेश के अभी 7 अंक है और उसे अभी दो मैच और खेलने हैं। बांग्लादेश अपने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका जैसी टीम को शिकस्त देकर चौंका चुकी है। हालांकि, अगले दो मैचों में उसे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वेस्ट इंडीज को हराकर बांग्लादेश ने सीरीज में शानदार वापसी की।