नई दिल्ली, एबीपी गंगा। आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में लीड्स में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ। ये प्रतियोगिता का 44वां मैच था। हालांकि भारत पहले ही अंतिम चार यानी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुका है। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही भारत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।


लाइव अपडेट्सः
- भारत ने श्रीलंका को दी 7 विकेट से मात, अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचा
- रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ने भी जड़ा शतक, जीत की ओर बढ़ता भारत
- भारत का पहला विकेट गिरा, शतक के बाद रोहित शर्मा आउट
- रोहित शर्मा का शतक पूरा, इस वर्ल्डकप का पांचवां शतक, भारत का स्कोरः 183/0
- भारत के 150 रन पूरे, ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर जमी
- भारत की शानदार शुरुआत, 50 रन पूरे, सामने 265 का लक्ष्य
- श्रीलंका ने भारत को दिया 265 का लक्ष्य, 7 विकेट गंवाए
- श्रीलंका को सातवां झटका, थिसारा परेरा 2 रन पर आउट
- बुमराह ने दिया श्रीलंका को तगड़ा झटका, एंजेलो मैथ्यूज आउट
- एंजेलो मैथ्यूज का शतक पूरा, भारत के खिलाफ ये तीसरा शतक
- श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा, थिरिमाने 53 रन पर आउट
- श्रीलंका की पारी संभली, एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर जमे
- श्रीलंका का चौथा विकेट भी गिरा, हार्दिक पांड्या ने फर्नांडो को आउट किया
- श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, कुसल मेंडिस रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट।
- भारत को दूसरी सफलता, बुमराह ने कुसल परेरा का विकेट चटकाया
- भारत को पहली सफलता, बुमराह ने करुणारत्ने (10) का विकेट चटकाया
-  बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम, बुमराह का मेडन ओवर
- बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम, पहले ओवर में मिले 5 रन
- श्रीलंका ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

अंकतालिका में टॉप पर रहने के साथ ही, भारत का मुकाबला तय हो गया है। वहीं आज दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला हो रहा है। श्रीलंका की टीम पहले ही इस मुकाबले से बाहर हो चुकी है। उसके लिये ये मुकाबला टूर्नामेंट में प्रतिष्ठा बचाने के अलावा कुछ और नहीं है।