वाराणसी: कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सैन्य हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा...स्वास्थकर्मियों ने कहा- ऐसा सम्मान कभी नहीं मिला
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के इलाज में दिन रात में जुटे डाक्टरों का सम्मान किया गया। इसके तहत वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने वाराणसी में पुष्पवर्षा की
वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय। कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार ने कोरोना योद्धाओं में जोश भरा। रविवार को कोरोना योद्धाओं को पूरे देश सहित काशी में सम्मान हुआ। कोरोना योद्धाओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ़ इस अभूतपूर्व और अविस्मरणीय सम्मान से उत्साहित हो उठे।
आसमान से पुष्पवर्षा कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए रात-दिन एक किये कोरोना योद्धाओं विशेषकर डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का केन्द्र सरकार के आह्वान पर वायु सेना द्वारा सम्मान किया गया। वाराणसी में भी कोरोना योद्धाओं का सम्मान में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। बाबतपुर हवाई अड्डे से उड़ान भरकर हेलीकॉप्टर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, राज्य कर्मचारी बीमा निगम अस्पताल (ईएसआई), सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू एवं स्पेशलिटी अस्पताल बीएचयू के ऊपर से कई राउंड उड़ान भरते हुए कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की।
पहली बार मिला ऐसा सम्मान धरती के भगवान यूं तो हमेशा बीमारी को लेकर चैलेंज लेते हैं और उसे पूरा भी करते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा सम्मान डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का इससे पहले कभी नहीं किया होगा और सम्मान भी उनके द्वारा जिसका सम्मान आज पूरा देश कर रहा है। जैसे ही हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट की आवाज अस्पताल परिसर में मौजूद एवं आसपास रहने वाले लोगों के कानों तक पहुंची उनकी आंखें नीली आसमान की ओर टिक गयीं और जैसे ही उन पर पुष्प वर्षा हुई। उनका दिल ऐसा अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय सम्मान प्राप्त कर बाग-बाग हो गया। सभी ने हाथ हिलाकर आसमान की ओर से फूल बरसा रहे हेलीकाप्टर का आभार जताया।
दो हेलीकाप्टर से बरसाए गए 400 किलो फूल कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुष्प वर्षा करने के लिए कौशल राज शर्मा के निर्देश पर 400 किलो यानी चार कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों की व्यवस्था की गई थी।