(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Army Agniveer Recruitment 2022: यूपी में इस तारीख से शुरू होगी अग्निवीर रैली, जानिए - किन डेट्स पर किस जिले में होगा आयोजन
UP Agnipath Bharti 2022: उत्तर प्रदेश में अग्निपथ स्कीम के तहत इस तारीख से रैलियां आयोजित की जाएंगी. एक क्लिक में जानिए किस डेट पर किस जिले में होगी रैली.
UP Agnipath Rally Dates 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी केंद्र सरकार (Central Government) की अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के तहत भारतीय सेना (Indian Army Recruitment 2022) में भर्ती चाहते हैं तो इन रैलियों का हिस्सा बन सकते हैं. ये भर्ती रैलियां (Agniveer Recruitment 2022) सभी राज्यों में आयोजित की जा रही हैं लेकिन उत्तर प्रदेश (UP Ahnipath Scheme Recruitment Rally) में इनकी शुरुआत अगले महीने यानी अगस्त महीने से होगी. यूपी में ये रैलियां अगस्त महीने से लेकर दिसंबर महीने के बीच में आयोजित की जाएंगी.
अलग अलग शहरों में होगी आयोजित –
ये रैलियां यूपी के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग तारीखों पर आयोजित की जाएंगी. इनमें भाग लेने के लिए कैंडिडेट की उम्र 17.5 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. ये भी जान लें कि इन रैलियों में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वे इन रैलियों में भाग नहीं ले सकते.
रैली की तारीखें –
बरेली – 19 अगस्त से 15 सितंबर
मुजफ्फरनगर - 20 सितंबर से 10 अक्टूबर
आगरा - 20 सितंबर से 10 अक्टूबर
लखनऊ – 22 अक्टूबर से 10 नवंबर
फैजाबाद – 16 नवंबर से 06 दिसंबर
वाराणसी – 16 नवंबर से 10 दिसंबर
किस जिले में कितनी भर्ती -
बरेली में 12 जिलों में रैली होगी, मुजफ्फरपुर में 13 जिलों में रैली होगी, आगरा, फैजाबाद और वाराणसी के भी 12 जिलों में ही रैली होगी. जबकि लखनऊ के 13 जिलों में रैली का आयोजन किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक हों, पहले joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ये रहा रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट लिंक.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI