इंडियन आर्मी ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट जो इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून के इस कोर्स में आवेदन करने के इच्छुक हों वे इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है ज्वॉइन joinindianarmy.nic.in
आपकी जानकारी के लिए बता दें ये आवेदन कुल 40 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए मांगे गए हैं. ये 135वां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स है, जिसे टीजीसी 135 के नाम से भी जानते हैं. इसकी शुरुआत जुलाई 2022 में इंडियन मिलट्री एकेडमी, आईएमए देहरादून में होगी यहां से निकले कैंडिडेट्स को इंडियन आर्मी में परमानेंट कमिशन में रिक्रूटमेंट मिलेगा.
महत्वपूर्ण तारीखें -
यह भी जान लें कि इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के ग्रेजुएट टेक्निकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 6 दिसंबर 2021 को आरंभ हो गया है और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जनवरी 2022 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 40 पद भरे जाएंगे. अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले आवेदन कर दें. इसके बाद किए गए आवेदन किसी भी हाल स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
शैक्षिक योग्यता -
वे कैंडिडेट जिन्होंने इंजीनियरिंग में डिग्री ली है या जो अपने इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं, ह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. शर्त यह है कि उन्हें इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में कोर्स शुरू होने के 12 हफ्तों के अंदर इंजीनियर डिग्री सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
अगर आयु सीमा की बात करें तो इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया -
कैंडिडेट का सेलेक्शन कट-ऑफ मार्क्स के आधार पर होगा. कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करने के बाद उनके सेंटर अलॉटमेंट की खबर उन्हें ईमेल के माध्यम से दी जाएगी. केवल शॉर्टलिस्टेड एलिजिबल कैंडीडेट्स का ही इंटरव्यू होगा. जो कैंडीडेट्स इंटरव्यू में सेलेक्ट होंगे उन्हें मेडिकल एग्जामिनेशन देना होगा. विस्तार से जानकारी पाने के लिए ये नोटिस देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: