IMA Dehradun Recruitment 2021: इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम मौका आज, 135वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए जल्द करें अप्लाई
IMA Dehradun Recruitment 2021: इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून के 134वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने का आज अंतिम दिन है. इंडियन आर्मी में परमानेंट कमीशन पाने के लिए जल्द करें अप्लाई.
इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून ने कुछ समय पहले 134वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इस कोर्स के लिए चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को इंडियन आर्मी में परमानेंट कमीशन दिया जाएगा. इस कोर्स के लिए कुल 40 पदों पर भर्ती होनी है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय से चल रही है. अगर किसी कारण से आप अभी तक इंडियन आर्मी के टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए अप्लाई न कर पाएं हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए अप्लाई करने का आज अंतिम दिन है. आज यानी 04 जनवरी 2022 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
इंडियन आर्मी ने इन भर्तियों के बाबत आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस निकाला है. इसे देखने के लिए कैंडिडेट्स इंडियन आर्मी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं और यहीं से अप्लाई भी कर सकते हैं. वेबसाइट का पता है – joinindianarmy.nic.in
अन्य जरूरी जानकारियां –
इस कोर्स के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री ली हो या जो इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में हों. हालांकि ऐसे कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग शुरू होने के 12 हफ्तों के अंदर इंजीनियरिंग डिग्री सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
इन पदों के लिए कैंडिडेट का अविवाहित होना जरूरी है. इस कोर्स की शुरुआत जुलाई 2022 से इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में होगी.
आयु सीमा -
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने के बाद कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और इसकी एक कॉपी निकालकर अपने पास जरूर रख लें.
यह भी पढ़ें: