कैप्टन कोहली की खराब फॉर्म जारी, पिछली 21 पारियों में नहीं जड़ा एक भी शतक
टीम इंडिया फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सात वनडे मैच और टी-20 में महज 180 रन ही जोड़े।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछली 21 पारियों (सभी फॉर्मेट) में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। वहीं, पिछली 10 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 204 रन ही निकले। कोहली ने आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में कोलकाता टेस्ट में लगाया था। इस शतक को लगाए तीन महीने से ज्यादा बीत चुके हैं। इस पारी में कोहली ने 136 रन बनाए थे।
टीम इंडिया फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सात वनडे मैच और टी-20 में महज 180 रन ही जोड़े। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टी-20 मैच में 125 रन बनाए जबकि 3 वनडे में वो सिर्फ 75 रन ही बना सके। बतादें कि इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 के बीच भी वे तीनों फॉर्मेट की 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे।
टेस्ट रैंकिंग में छिना नंबर-1 का ताज खराब फॉर्म का खामियाजा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में भुगतना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ टेस्ट में नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं जबकि कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं। स्मिथ के 911 प्वाइंट है वहीं, कोहली के अब 906 प्वाइंट हो गए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे नंबर पर काबिज है।
टेस्ट में स्मिथ को पछाड़कर बने थे नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पछाड़कर नंबर 1 बल्लेबाज बने थे। बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में 136 रन की पारी खेलने के बाद कोहली के 928 प्वाइंट्स हो गए थे।