Rishabh Pant Car Accident: भारत क्रिकेट टीम (India Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अब इलाज के लिए मुंबई (Mumbai) शिफ्ट किया जा सकता है. अभी उनका इलाज देहरादून (Dehradun) के अस्पताल में चल रहा है. दरअसल, छह दिन पहले दिल्ली (Delhi) से जाते वक्त रुड़की (Roorkee) में वे कार हादसे में घायल हो गए थे. जिसके बाद उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में इलाज चल रहा था.


बीते छह दिन से देहरादून के अस्पताल में भर्ती धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अब मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है. अभी उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. कार हादसे के बाद क्रिकेटर के घुटने में लगातार सूजन और दर्द होने से एमआरआई नहीं हो पाई है. हालांकि पंत की अन्य चोटों में सुधार हो रहा है और घाव भरने लगे हैं. 




Azam Khan News: आजम खान और विधायक बेटे अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जानिए क्या है मामला?


बीसीसीआई की है नजर
हालांकि क्रिकेटर की चोट को लेकर बीसीसीआई काफी गंभीर नजर आ रहा है. बीसीसीआई ऋषभ पंत के हेल्थ की लगातार अपडेट भी ले रहा है. वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सरकार के ओर से क्रिकेटर की हर संभव सहायता की बात कही है. इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसी स्थिति को देखकर ऋषभ पंत को मुंबई में शिफ्ट किया जा सकता है.


इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैक्स अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल चाल जाना था. उन्होंने डॉक्टरों से ऋषभ के स्वास्थ्य सुधार के बारे में पूरी जानकारी ली थी. मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत की माता और उनकी बहन से मैक्स अस्पताल में लगभग एक घंटे तक मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि ऋषभ के इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से पूरी मदद की जायेगी. सभी लोग जो इलाज चल रहा है उससे संतुष्ट हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ हों.