भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। मोहाली में खेले गए इस मैच के दौरान दिलचस्प किस्सा रैना को आज भी याद है। रैना का कहना है कि इस मैच में खाना नहीं मिला था। लिहाजा, हमने ये मैच केला, सेब और सैंडविच खाकर खेला था।


भारत और पाकिस्तान का मैच प्रेशर वाला मैच होता है। इस मैच को देखने दोनों देशों के प्रधानमंत्री यहां पहुंचे थे। रैना बताते हैं कि कई वीवीआईपी के आने के चलते कैटरिंग सर्विस नहीं आई जिस कारण हमारे लिए खाना नहीं आया। खिलाड़ी खाना खाने के लिए कह रहे थे जिससे सचिन तेंदुलकर नाराज हो गए। सचिन ने कहा कि मैच खेलने आए हो या खाना खाने। रैना ने कहा कि इसके बाद मैंने केला और सेब खाकर अपना काम चला लिया। वीरू पाजी मेरे पास आए और कहा- "मुझे तो दाल-चावल खाने हैं, मैं भूखा नहीं खेल सकता।" सचिन इस बात से नाराज हो गए और कहा कि केला खा लो, सेब खा लो, सैंडविच खा लो। इसके बाद हम सभी खिलाडि़यों ने यही खाकर काम चलाया।


रैना ने आगे कहा कि ये मैच फाइनल से भी ज्यादा दबाव वाला था। दरअसल, इस मैच में एक के बाद एक सब आउट होते जा रहे थे। कोहली, युवराज के बाद धोनी भी ज्यादा देर नहीं टिके। ऐसे में मुझपर काफी दबाव था। हालांकि इस मैच में मैंने नाबाद 36 रन की पारी खेली।


33 वर्षीय खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना ने 226 वनडे मैच में साढ़े 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, 18 टेस्ट मैच में उन्होंने करीब 800 रन जोड़े हैं। रैना 78 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 1600 रन निकले हैं।