Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने कुल 107 मेडल हासिल किए हैं. इनमें भारतीय हॉकी खिलाड़ियों द्वारा भी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर देश का गौरव बढ़ाया गया है. भारतीय टीम में यूपी के खिलाड़ी भी शामिल रहे.
बधाई देने वालों का लगा तांता
2020 ओलंपिक गेम्स के बाद एशियन गेम्स 2023 में भी विजेता भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे ललित उपाध्याय वाराणसी के रहने वाले हैं. टीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. रिश्तेदारों के साथ-साथ आसपास के लोगों का भी परिवार वालों को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है.
'बीमार होने के बाद भी बढ़ाया बेटे का हौसला '
ललित के पिता सतीश उपाध्याय बीते 15 दिनों से काफी बीमार हैं. वायरल फीवर के चपेट में रहने की वजह से हफ्तों तक वह वाराणसी के अस्पताल में भी भर्ती थे. इस दौरान चीन में आयोजित किए जा रहे एशियन गेम्स 2023 में ललित भारतीय हॉकी टीम का प्रमुख हिस्सा रहे, लेकिन पिता का वह नियमित तौर पर हाल-चाल पूछते थे और पिता सतीश उपाध्याय ने भी उनका हौसला टूटने नहीं दिया. देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने के लिए पिता सतीश लगातार ललित को प्रोत्साहित कर रहे थे.
'भगवान काशी विश्वनाथ और काशी वालों का जताया आभार'
भारतीय हॉकी टीम और बेटे की उपलब्धि को लेकर ललित उपाध्याय के पिता सतीश उपाध्याय एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान भावुक हो गए और कहा कि बेटे ने एक बार फिर से देश का मान बढ़ा दिया है. यह पूरे परिवार के लिए गर्व का विषय है.
उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स के दौरान वायरल फीवर के चपेट में होने की वजह से काफी अस्वस्थ रहा जिसके बाद अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था, लेकिन ललित इस दौरान भी लगातार मेरा हाल-चाल ले रहे थे. यह हमारे काशी के राजा भगवान काशी विश्वनाथ जी की देन है जिनके आशीर्वाद से ललित भारती हॉकी टीम में अपना योगदान दे रहे हैं और बनारस सहित पूरे देश का मान बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Deoria Murder Case: 'सियासी रोटी सेंकना बंद करें', शिवपाल यादव का बीजेपी विधायक के बयान पर पलटवार