Indian Hockey News: हरिद्वार के छोटे से गांव श्यामपुर से निकलकर इंडिया हॉकी टीम में अपनी जगह बनाने वाली मनीषा चौहान ने हरिद्वार के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. लंदन और बेल्जियम में दो मैच खेल और इंडिया हॉकी टीम में शामिल होने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंची मनीषा चौहान का भव्य स्वागत किया गया.

 

हॉकी खिलाड़ी मनीषा चौहान के हरिद्वार पहुंचने पर गावं वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान गांव के सभी लोगो ने मनीषा को बधाई दी और ढोल नगाड़ों के साथ मनीषा का स्वागत किया. मनीषा चौहान को देख परिवार में और गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मनीषा इंडिया हॉकी टीम में शामिल होने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंची हैं. हरिद्वार स्थित श्यामपुर क्षेत्र के छोटे से गांव में रहने वाली मनीषा चौहान ने हरिद्वार का नाम रोशन किया है. मनीषा के स्वागत में बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्ग ढ़ोल नागाड़ो के साथ नाचते हुए दिखाई दिए. 




गांव वालों ने किया जोरदार स्वागत



 

मनीषा ने साझा किया अपना अनुभव

इंडिया हॉकी टीम की खिलाड़ी मनीषा चौहान ने बताया की बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा और वहां पर मैच भी बहुत अच्छे रहे थे. जितना भी टाइम मुझे मैच खेलने के लिए मिला वह बहुत अच्छा रहा बेल्जियम और लंदन में दो मैच खेले गए हैं. टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने भी मेरा उत्साह वर्धन कर हौसला बढ़ाया हैं. बेटी को हॉकी मैच खेलते देख परिवार में खुशी की लहर है और कोच से लेकर गांववासियों सहित सभी ने मनीषा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर उसको बधाई भी दी है. हरिद्वार की बेटी का भारतीय हॉकी टीम में सेलेक्शन होने और मनीषा चौहान के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में प्रदर्शन से गांव वालों में खुशी का माहौल है. गांव वालों ने मनीषा के हरिद्वार पहुंचने पर खुशी मनाई.