Indian Idol: कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ को किया Kiss, VIDEO में देखें अन्नू मलिक का रिएक्शन
रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' सीजन 11 शुरू होने वाला है। इन दिनों शो के जज कंटेस्टेंट्स के ऑडिशन ले रहे हैं। हाल ही में जब एक शख्स ऑडिशन देने पहुंचा तो उसने जबरन नेहा कक्कड़ को Kiss कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। 'इंडियन आइडल' में कंटेस्टेंट्स के ऑडिशन चल रहे है। वैसे शो शुरू होने से पहले की धमाल मच गया है। सिंगिंग का हुनर दिखाने के लिए देश के हर कोने कंटेस्टेंट 'इंडियन आइडल' के ऑडीशन में पहुंच रहे हैं। इस बार इस शो को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक जज कर रहे हैं जबकि आदित्य नारायण होस्ट करेंगे।
'इंडियन आइडल' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे वहां मौजूद लोग हैरान हो गए। दरअसल, 'इंडियन आइडल' के मंच पर आए इस कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ को गले लगाकर किस कर लिया। कंटेस्टेंट की इस हरकत को देखकर अनु मलिक और वहां मौजूद तमाम लोग हैरान रह गए।
इंडियन आइडल' का यह वीडियो खुद सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए शेयर किया है। वीडियो के आखिरी हिस्से में एक कंटेस्टेंट खूब सारे गिफ्ट्स लेकर स्टेज पर पहुंचता है। वो एक-एक करके सारे गिफ्ट्स नेहा का देता है।
गिफ्ट्स लेने के बाद नेहा उसे हग करती हैं लेकिन तभी कंटेस्टेंट मौका पाकर उनके गाल पर किस कर लेता है। इसके बाद नेहा अपना चेहरा छिपाकर वहां से दूर चली जाती दिखती हैं। इंडियन आइडल का यह धमाकेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है।