
नए साल की शुरुआत में ही मनीष पॉल ने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है। पहली बार ऐसा हुआ है की उनको एंकर की बजाय किसी शो को जज करने का मौका मिला है। टीवी के इतिहास में भी यह पहला ही मौका है जब किसी एंकर को वही शो जज करने मिल रहा है, जिसे उसने होस्ट भी किया है।
हाल ही में मनीष ने इस शो के एपिसोड की शूटिंग पूरी की है और साधे सेट से कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि मनीष पॉल कितने खुश लग रहे है। मनीष ने शो के जज विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ जम कर मस्ती की है। ये तो सभी जानते है की रिएलिटी शोज से लेकर बड़े-बड़े अवार्ड्स शोज, स्पोर्ट्स शोज और दबंग जैसे शो में भी उनकी ही डिमांड रहती है।
मनीष आहे कहते है- “शायद मैं पहला होस्ट हूँ, जिसे ये सम्मान मिला है तो मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। जब मैं होस्ट था, तब भी मैंने बहुत सारी यादें भी संजोई थीं। लेकिन इस बार अलग ही बात थी। जज की कुर्सी पर बैठ कर समझ पाया कि वहां बैठ कर निर्णय लेना कितना कठिन होता है, जबकि अब तक एंकर के रूप में कई शोज किये हैं। लेकिन इस बार नर्वस भी बहुत था। वहीं मैंने शो के बाकी जज के साथ बहुत मस्ती भी की।”
वहीं विशाल करते है की ‘मेरे गंजेपन का मजाक उड़ाने के लिए मनीष इस बैक, नेहा के साथ मस्ती की, आदित्य के साथ भी मजा आया। सभी कंटेस्टेंट बहुत खुश थे मुझे देख कर, तो मुझे बहुत- बहुत मजा आया और मेरी कोशिश होगी कि मैं और भी इस तरह के नए आयाम अपने काम के साथ जोड़ता रहूं। मेरे फैंस को थैंक्स कहना चाहूंगा। उनके प्यार ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है।" गौरतलब है पिछले दिनों मनीष के शो मूवी विद मनीष पॉल एक कामयाब शो रहा, शो में उन्होंने खूब धमाल मचाया।