Independence Day 2023 Security: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में कई कार्यक्रम का आयोजन होना है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस टीमें सड़कों पर संदिग्ध वाहनों का निरीक्षण कर रही हैं. इसके साथ ही शहर की कई सड़कों और चौराहों पर आंशिक रूप से बैरिकेडिंग की गई है. वहीं स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट कई मुख्य जगहों पर सुरक्षा उपायों का मूल्यांकन कर रहे हैं.
फिलहाल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है. राज्य के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की ओर से किए गए एक खुलासे के बाद यह कदम उठाया गया है. दरअसल हाल ही में मुरादाबाद में एक 24 वर्षीय संदिग्ध आतंकवादी अहमद रजा को गिरफ्तार किया गया था. जिससे पूछताछ में पता चला है कि उसने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक हमले की योजना बनाई थी.
अमेरिका पिस्तौल और कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक प्रेस नोट रिलीज करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि आतंकवादी अहमद रजा ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ऑपरेटिव वलीद के निर्देश पर अमेरिका में बनी एक ऑटोमेटिक पिस्तौल भी खरीदी थी. एटीएस अधिकारियों के अनुसार उन्होंने मुरादाबाद में रजा के गांव के पास एक जगह पर छुपाई गई .32 बोर की अमेरिका पिस्तौल, मैगजीन और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं एटीएस का कहना है कि रजा कथित तौर पर हिजबुल मुजाहिदीन के बुरहान वानी और जाकिर मूसा से काफी प्रभावित था, इसके अलावा वह पाकिस्तानी हैंडलर और दो हिजबुल कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ था. फिलहाल लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर में सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया है. पुलिस टीमें लगातार सड़कों पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही हैं. इसके साथ ही पुलिस ने बम निरोधक दस्तों को मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कई बड़े बाजारों के साथ ही कई अन्य सार्वजनिक जगहों पर तैनात किया है.
यह भी पढ़ेंः