इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून ने कुछ समय पहले ग्रुप-सी पदों पर भर्तियां निकाली थी. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने का कल अंतिम दिन है. अगर किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाएं हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. आईएमए देहरादून के इन पदों के लिए एप्लीकेशन 04 जनवरी 2022 तक भेजे जा सकते हैं. ये भी याद रहे इन पदों पर सेलेक्शन केवल मेरिट के आधार पर होगा. रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत निकले इस वैकेंसी के अंतर्गत कुकल, ड्राइवर, एलडीसी, एमटीए, बार्बर, बाइसाइकिल रिपेयरर, चौकीदार आदि के पद भरे जाएंगे.


इन पदों के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी, जो लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें स्किल टेस्ट देना होगा. दोनों ही टेस्ट्स को पास कर लेने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फाइनल माना जाएगा.


वैकेंसी विवरण –


आईएमए देहरादून में ग्रुप सी पदों पर निकली भर्तियों का डिटेल इस प्रकार है.


कुक स्पेशल – 12 पद


कुक आईटी – 03 पद


एमटी ड्राइवर (साधारण ग्रेड) – 10 पद


बूट मेकर/रिपेयरर – 01 पद


एलडीसी – 03 पद


मसालची – 02 पद


वेटर – 11 पद


फटीगमैन – 21 पद


एमटीएस (सफाईवाला) – 26 पद


ग्राउंड्समैन – 46 पद


जीसी ऑर्डली– 33 पद


एमटीएस (चौकीदार) – 04 पद


ग्रूम – 07 पद


बारबर – 02 पद


इक्विपमेंट रिपेयरर – 01 पद


साइकिल रिपेयरर – 03 पद


एमटीएस (मैसेंजर) – 02  पद


लेबोरेट्री अटेंडेंट - 1 पद


ऐसे होगा चयन –


इन पदों के लिए मेरिट के अनुसार कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा. इसके बाद उन्हें लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा के लिए प्रति पद 50 से ज्यादा कैंडिडेट नहीं बुलाए जाएंगे. इसी तरह स्किल टेस्ट के लिए अधिकतम प्रति पद 10 कैंडिडेट बुलाए जाएंगे.


इन पदों के लिए दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


NHM MP Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश ने Lab Technician के 283 पदों पर निकाली भर्ती, कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया  


Sarkari Naukri Alert: झारखंड में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा चयन, जानें परीक्षा से जुड़ी सभी अहम जानकारियां