उत्तराखंड: अधिकारी ने खबरों को बताया 'फर्जी', बोले- नेपाली नागरिकों को कालापानी आने से रोकने को नहीं कहा
नेपाली मीडिया में खबरें आईं थीं कि नेपाली नागरिकों को भारतीय क्षेत्रों कालापानी, लिंपियाधुरा, लिपुलेख और गुंजी में "अवैध रूप से" आने से रोकने को कहा गया है. उत्तराखंड के अधिकारी ने खंडन करते हुए खबर को फर्जी बताया है.
![उत्तराखंड: अधिकारी ने खबरों को बताया 'फर्जी', बोले- नेपाली नागरिकों को कालापानी आने से रोकने को नहीं कहा Indian officials said Nepali citizens not to stop visiting Kalapani उत्तराखंड: अधिकारी ने खबरों को बताया 'फर्जी', बोले- नेपाली नागरिकों को कालापानी आने से रोकने को नहीं कहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/30235056/nepal-map.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को नेपाली मीडिया में आईं उन खबरों का खंडन किया कि उन्होंने नेपाल से नेपाली नागरिकों को भारतीय क्षेत्रों कालापानी, लिंपियाधुरा, लिपुलेख और गुंजी में "अवैध रूप से" आने से रोकने को कहा है. धारचूला के एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने इन खबरों को "फर्जी" बताया कि उन्होंने इस मामले में नेपाल के अधिकारियों को पत्र लिखा था.
अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि, ''मैंने नेपाली प्रशासन को ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है. ऐसी सभी खबरें फर्जी हैं. हमारे पास ऐसी चीजों पर खर्च करने के लिए समय नहीं है, क्योंकि हम इन दिनों बादल फटने और मूसलाधार बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में लगे हुए हैं, जिसमें लोगों की जान गई है.''
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने कहा कि ''उन्हें इस तरह के किसी पत्र की जानकारी नहीं है. अगर धारचूला के एसडीएम ने नेपाली अधिकारियों को कोई पत्र लिखा होता, तो मुझे इसकी जानकारी दी जाती.''
नेपाल के एक समाचार पत्र में एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि धारचूला के एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने नेपाल के अधिकारियों को पत्र लिखकर इन चार भारतीय क्षेत्रों में नेपाली नागरिकों को "अवैध रूप से" कोई गतिविधि करने से रोकने को कहा है. नेपाल ने अपने संशोधित नक्शे में इन क्षेत्रों को अपना बताया था.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)