आगरा: ताजनगरी आगरा में बदमाशों ने दुस्‍साहसिक वारदात को अंजाम दिया है. ग्‍वालियर हाईवे पर रोहता में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की ब्रांच से मंगलवार को शाम पांच बजे के बाद हथियारबंद बदमाशों ने करीब 57 लाख रुपये की लूट की है. जिस वक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उस समय बैंक को बंद किए जाने की तैयारी चल रही थी. जब तक बैंककर्मी कुछ समझ पाते, बदमाशों ने हथियार लहराते हुए सभी कर्मचारियों को अपने कब्‍जे में ले लिया.


अलार्म भी नहीं बजा सके बैंककर्मी
कैश बॉक्‍स से रकम लेकर बदमाश भाग निकले और बैंककर्मी अलार्म भी नहीं बजा सके. इस वारदात के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी कर दी है. वाहनों की जांच की जा रही है. पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में घेराबंदी कर रही हैं. ग्‍वालियर हाईवे और मथुरा रोड को जोड़ने वाले दक्षिणी बाईपास और शमसाबाद रोड पर खासतौर पर तलाश चल रही है.


बैंक कर्मियों को बनाया बंधक
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया है.



ये भी पढ़ें:



बुलंदशहर: AAP नेता संजय सिंह का सियासी वार, बीजेपी को बताया गुंडों की पार्टी


UP: किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी इस प्लान पर कर रही है काम, मंत्री ने कही बड़ी बात