UP News: यूपी में इस रूट पर 41 ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित, 24 ट्रेन रद्द, कई का रूट डायवर्ट, जानें- पूरी डिटेल्स
Indian Railway: लखनऊ रेल रूट पर रसुइया लांग हाल लूप लाइन और बंथरा में नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है, जिसकी वजह से ये रूट 7 दिनों तक प्रभावित रहेगा. इसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ेगा.
![UP News: यूपी में इस रूट पर 41 ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित, 24 ट्रेन रद्द, कई का रूट डायवर्ट, जानें- पूरी डिटेल्स Indian railway 41 trains affected, 24 cancelled due to lucknow division non interlocking work UP News: यूपी में इस रूट पर 41 ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित, 24 ट्रेन रद्द, कई का रूट डायवर्ट, जानें- पूरी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/a5dba2a4df6e34471321b4cc5a6fa6401677928368173290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railway Update: अगर आप लखनऊ रूट पर रेल से सफर करते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. रेलवे ने लखनऊ रूट में चलने वाली ट्रेनों में कुछ समय के लिए बदलाव किया है, जिसकी वजह से इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आने वाला सप्ताह थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ये बदलाव रसुइया लांग हाल लूप लाइन और बंथरा में नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने के लिए किया गया है, जिसकी वजह से रसुइया में 8 अप्रैल से बड़े स्तर पर रूट बंद किया जाएगा. इसके चलते अगले से सात दिन यहां पर रेल रूट प्रभावित होगा.
रसुइया में रेल रूट ब्लाक होने से 41 ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा, जबकि कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे के मुताबिक इस रूट पर चलने वाली काशी विश्वनाथ, डबल डेकर, नौचंदी, राज्यरानी समेत 24 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति, हिमगिरी समेत 10 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा. जबकि कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- वाराणसी-बरेली 14235-36 ट्रेन को 7 से 12 अप्रैल तक पांच दिन के लिए रद्द किया गया.
- बरेली-प्रयाग 14307-08 ट्रेन को 8 से 12 अप्रैल तक चार दिन के लिए रद्द किया गया
- डबल डेकर 12583-84 ट्रेन को 9-11 अप्रैल दो दिन के लिए रद्द किया गया
- लखनऊ-चंडीगढ़ 15011-12 ट्रेन को 8-12 अप्रैल चार दिन के लिए रद्द किया गया
- राज्यरानी 22454-53 ट्रेन को 8-12 अप्रैल चार दिन के लिए रद्द किया गया
- नौचंदी एक्सप्रेस 14511-12 को 8-11 अप्रैल और 9-12 अप्रैल के लिए रद्द किया गया
- काशी विश्वनाथ 15127-28 ट्रेन को 8-11 अप्रैल और 9-12 अप्रैल के लिए रद्द किया गया
- कुंभ-एक्सप्रेस 12327-28 को 8-10 अप्रैल और 9-11 अप्रैल के लिए रद्द किया गया
- उपासना एक्सप्रेस 12369-70 को 7-11 अप्रैल और 8-12 अप्रैल तक के लिए रद्द किया गया
- रोजा-बरेली पैसेंजर 14379-80 को 8 अप्रैल से 6 दिनों के लिए रद्द किया गया है.
जिन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं
- त्रिवेणी एक्सप्रेस 15073-74 का रूट दो दिन के लिए बदला गया है ये शाहजहांपुर-पीलीभीत होते हुए चलेगी
- त्रिवेणी एक्सप्रेस 15075-76 का रूट शाहजहांपुर-पीलीभीत तीन दिन के लिए बदला गया
- कानपुर काठगोदाम 12209-10 का रूट शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा एक दिन के लिए बदला गया
- लखनऊ काठगोदाम 15043-44 को दो दिन के लिए शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा होते हुए चलेगी
- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति 12557-58 का मार्ग लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद से किया गया
- दानापुर -आनंदविहार 13257-58 लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद होते हुए तीन दिन चलेगी
- जम्मू-गोहाटी 15654 को कानपुर-खुर्जा-मेरठ होते हुए
- अमरनाथ एक्सप्रेस 15098 को कानपुर-खुर्जा-मेरठ होते हुए एक दिन के लिए चलेगी
- हिमगिरी 12332 भी कानपुर-खुर्जा-मेरठ होते हुए एक दिन चलेगी.
इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, इनमें बापूधाम-मोतिहारी एक्सप्रेस जो बापूधाम से चार घंटे की देरी से चलेगी. सियालदाह ट्रेन जम्मू से 3 घंटे की देरी से चलेगी और भगत की कोठी से कामाख्या ट्रेन चार घंटे की देरी से चलेगी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: आकाश आनंद के पलटवार पर अखिलेश यादव ने BSP चीफ मायावती को दी चुनौती, किया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)