Trains List For Holi: होली के लिए रेलवे ने की खास तैयारी, लखनऊ-गोरखपुर रूट पर ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एक्स्ट्रा कोच, चेक करें लिस्ट
होली से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल गोरखपुर से चलने वाली कई ट्रेनों में फरवरी से मार्च तक कई अतिरिक्त बोगियां जोड़ी जाएंगी.
![Trains List For Holi: होली के लिए रेलवे ने की खास तैयारी, लखनऊ-गोरखपुर रूट पर ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एक्स्ट्रा कोच, चेक करें लिस्ट Indian Railway add Extra bogies to these trains for a month on Lucknow-Gorakhpur route for Holi Trains List For Holi: होली के लिए रेलवे ने की खास तैयारी, लखनऊ-गोरखपुर रूट पर ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एक्स्ट्रा कोच, चेक करें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/b9e5d515a3362238edbd86060aefee71_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trains List For Holi: होली से पहले ट्रेन का रिजर्वेशन बुक करना ज्यादातर लोगों के लिए परेशानी का सबब होता है. इस त्योहार के दौरान बहुत से लोग अपने घरों जाने की प्लानिंग करते हैं लेकिन उन्हें सीट नहीं मिल पाती है. बहरहाल यात्रियों के लिए चीजों को आसान बनाने और रेलवे के डिब्बों पर दबाव कम करने के लिए प्रशासन ने होली के मौके पर ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां जोड़ना शुरू कर दिया है. इसी के तहत रेलवे ने उन ट्रेनों की पहचान करना शुरू कर दी है जिनकी लंबी वेटिंग लिस्ट है.
लखनऊ-गोरखपुर रूट पर एक महीने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां जोड़ी जाएंगी
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार होली पर रेल यात्रियों को राहत देने के लिए लखनऊ-गोरखपुर रूट पर एक महीने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां जोड़ी जाएंगी. बता दें कि लखनऊ से आने-जाने वाली ट्रेनों की बुकिंग 14 मार्च के आसपास की तारीखों के लिए शुरू हो चुकी है. वहीं रेलवे ने गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में 2 फरवरी से 30 मार्च तक एक अतिरिक्त एसी III-टियर कोच लगाने का फैसला किया है. गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 1 फरवरी से 31 मार्च तक एक अतिरिक्त एसी III-टियर कोच लगाया जाएगा.
गोरखपुर से चलने वाली इन ट्रेनों में होंगी अतिरिक्त बोगियां
गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस जो कि दक्षिण भारत की ओर जाने वाली एक और लंबी दूरी की ट्रेन है उसमें भी 3 फरवरी से 31 मार्च तक एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास का कोच होगा. वहीं गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 2 फरवरी से 30 मार्च तक और गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 5 फरवरी से 26 मार्च तक अतिरिक्त बोगी चलेंगी. इन दोनों ट्रेनों में रेलवे प्रशासन ने एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच जोड़ने का फैसला किया है.
एक मॉनिटरिंग सेल का भी गठन किया गया है
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एक मॉनिटरिंग सेल का भी गठन किया गया है, जिसमें कमर्शियल और ऑपरेशनल सेक्शन के अधिकारी शामिल हैं. यह सेल ट्रेनों की तारीखवार रिपोर्ट तैयार करेगी. ये सेल अतिरिक्त डिब्बों के गठन को भी हरी झंडी देगा ताकि उन ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट को छोटा किया जा सके.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)