नई दिल्ली, एबीपी गंगा। पिछले कई सालों से भारतीय रेलवे घाटे में चल रहा है। घाटे के बावजूद रेलवे यात्रियों को तमाम सुविधाएं देने की भरपूर कोशिश कर रहाहै। अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए रेलवे भी कई कोशिशें करती रहता है। रेलवे ने अब अपनी कमाई बढ़ाने के लिए फिल्मों का सहारा लिया है। जी हां, रेलवे ने 'प्रमोशन ऑन व्हील्स' नाम की एक स्कीम का एलान किया है। इस स्कीम के तहत फिल्म प्रमोशन के लिए स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग की जा सकेगी। रेलवे के मुताबिक,'प्रमोशन ऑन व्हील्स' के तहत विज्ञापन गतिविधियों और कला, संस्कृति, फिल्मों, टेलीविजन कार्यक्रमों, खेल व अन्य के प्रचार के लिए विशेष ट्रेन उपलब्ध होंगी।
'हाउसफुल 4' से हुई शुरुआत
रेलवे की इस स्कीम की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' के साथ शुरू हुई है। दरअसल, आईआरसीटीसी और पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित पहली विशेष 'प्रमोशन ऑन व्हील्स' ट्रेन 'हाउसफुल 4' की टीम के साथ गुरुवार को दिल्ली पहुंची। आठ डिब्बों वाली ये ट्रेन तमाम हस्तियों और मीडियाकर्मियों को लेकर बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रवाना हुई थी। ये स्पेशल ट्रेन कई राज्यों और महत्वपूर्ण जिलों जैसे कि सूरत, वडोदरा और कोटा से होकर गुजरी।
इस स्कीम को सफल बनाने के लिए रेलवे अपनी तरफ से काफी प्रयास कर रहा है। मसलन, रेलवे ने इसके लिए कई प्रोडक्शन हाउस से संपर्क भी किया है। रेलवे ने देशभर में प्रचार के लिए इन एफटीआर (फुल टैरिफ रेट्स) ट्रेनों के इस्तेमाल का उन्हें ऑफर दिया। इन ट्रेनों के संचालन का जिम्मा आईआरसीटीसी के पास है।