Kanpur Dehat News: भारतीय रेल को साजिशों का शिकार बनाया जा रहा है कभी एलपीजी सिलेंडर तो कभी बरूर और कभी पत्थर और पटरियों के बड़े टुकड़े ट्रेनों के से पड़े मिल रहे हैं. इन्ही साजिशों के बीच एक बार फिर कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे ट्रैक पर माल गाड़ी के आगे एक अग्निशमन यंत्र (आग बुझाने वाला सिलेंडर ) पड़ा मिला है. जिसे देखते ही दिल्ली हावड़ा रूट के ट्रैक में आ रही माल गाड़ी के पायलट ने देखकर तत्काल ब्रेक लगा दी और अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे ट्रैक पर वैसे तो दिन भर में कई गाड़ियां गुजरती है क्योंकि से सबसे व्यस्त रूट दिल्ली हावड़ा है. इसी रूट से गुजर रही अंबियापुर स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर माल गाड़ी लोको पायलट को एक अग्निशमन यंत्र ट्रैक पर पड़ा दिखाया दिया. जिसके बाद पायलट ने गाड़ी में एमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया और अधिकारियों को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अग्निशमन सिलेंडर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी.
GRP ने फायर सिलेंडर को कब्जे में लिया
जीआरपी इंस्पेक्टर रजनीश राय ने बताया कि, अक्सर ये सिलेंडर रेल में मौजूद रहते हैं और उसी से गिर कर ट्रैक पर गिर सकता है. हालाकि इस मामले में जांच की जा रही है. वहीं ट्रैक पर मिले सिलेंडर को कब्जे में ले लिया है .सवाल कई खड़े हो रहे हों की लहर रेलवे ट्रैक पर ही इस तरह की संदिग्ध वस्तुएं क्यों मिल रही हैं आखिर ये ट्रैक पर कैसे आ रही है.
भारतीय रेल को निशाना बनाना कब बंद होगा ओर इसके पीछे जिनके हांथ हैं वो कब गिरफ्त में आयेंगे. कानपुर में एक महीने के भीतर 4 हादसे जिसमे ट्रेन को डी रेल करने की साजिश की गई. हालाकि साजिशें नाकाम हुई लेकिन अब कानपुर देहात के दिल्ली हावड़ा रूट पर अंबियापुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर मिलने वाले अग्निशमन सिलेंडर से अधिकारी फिर हरकत मे आ गए.
ये भी पढे़ं: देहरादून FRI में गुलदार की हलचल से दहशत, 5 दिनों के लिए पर्यटकों की एंट्री पर रोक