गोरखपुर से मुंबई जाना हुआ आसान, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल
Gorakhpur Railway Station: भारतीय रेलवे ने यूपी के गोरखपुर से मुंबई ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को तोहफा दिया है. गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल के बीच एक नए ट्रेन की शुरुआत होने वाली है.
UP News: रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन गोरखपुर से 12 से 26जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार और बांद्रा टर्मिनल से 13 से 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को तीन फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल गाड़ी 12 से 26 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 09.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 10.10 बजे, बस्ती से 10.40 बजे,गोंडा से 12.00 बजे, बादशाहनगर से 14.02 बजे, ऐशबाग से 14.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 16.10 बजे.
गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल के लिए चलेगी ट्रेन
टुंडला से 19.10 बजे, आगरा फोर्ट से 20.25 बजे, गंगापुर सिटी से 23.00 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.05 बजे, भवानी मंडी से 02.20 बजे, शामगढ़ से 02.45 बजे, रतलाम से 06.25 बजे, वड़ोदरा से 10.30 बजे, सूरत से 12.28 बजे, वलसाड से 13.22 बजे, वापी से 13.42 बजे, पालघर से 16.12 बजे तथा बोरीवली से 17.15 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनल 18.00 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा के लिए जानें समय
वापसी यात्रा में 05054 बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर गाड़ी 13 से 27 जुलाई,2024 तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 21.50 बजे, पालघर से 22.35 बजे, वापी से 23.36 बजे, वलसाड़ से 23.56 बजे, दूसरे दिन सूरत से 01.41 बजे, वड़ोदरा से 03.12 बजे, रतलाम से 06.50 बजे, शामगढ़ से 08.50 बजे.
भवानी मंडी से 09.15 बजे, कोटा से 10.45 बजे, गंगापुर सिटी से 12.55 बजे, बयाना से 14.15 बजे, आगरा फोर्ट से 17.15 बजे, टुंडला से 19.00 बजे, कानपुर सेंट्रल से 22.50 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 00.55 बजे, बादशाहनगर से 01.20 बजे, गोंडा से 03.30 बजे, बस्ती से04.45 बजे तथा खलीलाबाद से 05.15 बजे छूटकर गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एलएसएलआरडी का 1, जनरेटर सह लगेज यान का 1 और साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
इन ट्रेनों का बदलेगा समय
रेलवे प्रशासन की तरफ से गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर स्थित मुंडेरवा यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक दिए जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जाएगा.
पुनर्निर्धारण
- आनन्द विहार टर्मिनस से 06 जुलाई,2024 को चलने वाली 14010 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 02 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
- अमृतसर से 08 जुलाई,2024 को चलने वाली 15078 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस गोमतीनगर से 01 घण्टा पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
नियंत्रण
- 07 एवं 08 जुलाई,2024 को 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
- 07 जुलाई,2024 को 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: हाथरस के हादसे पर राजनीति लेकिन बाबा का नाम नहीं ले रहे नेता, क्या हैं इसके सियासी मायने?