Indian Railway News: भारतीय रेलवे, उत्तर प्रदेश के लिए 900 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है. रेलवे की योजना है कि Mahakumbh 2025 के लिए यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर ली जाए. इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने बड़ी जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही प्रयागराज जिले के आसपास के 9 स्टेशनों के इंफ्रा पर फोकस किया जा रहा है.


प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे बोर्ड की चेयरमैन व सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने बड़ा दावा किया है.उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए इंडियन रेलवे पूरी तरह से तैयार है. वर्मा ने कहा कि 2019 में आयोजित हुए कुंभ मेले में जहां 530 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी. वहीं इस बार के महाकुंभ में रेलवे ने 900 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी की है. बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए जरूरत के मुताबिक रेलवे और भी ट्रेनों का संचालन करेगा.


उन्होंने बताया कि महाकुंभ को लेकर रेलवे ने राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित किया है. यात्रियों के सुरक्षित निकालने के लिए मूवमेंट प्लान भी तैयार कर लिया है. रेलवे महाकुंभ के आयोजन को सुगम और सुरक्षित ढंग संपन्न करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ावा दे रहा है.


Bharat Bandh के दावों के बीच मायावती ने की खास अपील, कहा- बिना हिंसा के...


महाकुंभ से पहले पूरा हो जाएगा ये काम
CEO ने कहा कि उत्तर रेलवे का जंघई से फाफामऊ दोहरीकरण का कार्य और वाराणसी से प्रयागराज एनईआर का दोहरीकरण का कार्य महाकुंभ से पहले पूरा कर लिया जाएगा. उनके मुताबिक महाकुंभ के दौरान 30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.


वर्मा ने कहा कि इसके लिए प्रयागराज और आस-पास के 9 स्टेशनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. अंडर पास और ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. प्रयागराज जंक्शन स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल किया गया है. इस स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. महाकुंभ तक सिविल लाइन साइड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. अगले 2 साल में प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड में भी निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.