Indian Railway: रेलकर्मी शराब पीकर तो नहीं कर रहे ड्यूटी? अब चलती ट्रेन में की जाएगी चेकिंग
Breath Analyser: रेलवे बोर्ड ने न सिर्फ टीटी बल्कि लोको पायलट, गार्ड और अन्य कर्मचारियों का भी ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराने की बात कही है. बीते दिनों एक टीटी की शर्मनाक हरकत से रेलवे की फजीहत हुई थी.
![Indian Railway: रेलकर्मी शराब पीकर तो नहीं कर रहे ड्यूटी? अब चलती ट्रेन में की जाएगी चेकिंग Indian Railway railwaymen doing duty after drinking alcohol? Now Breath Analyser in moving train ANN Indian Railway: रेलकर्मी शराब पीकर तो नहीं कर रहे ड्यूटी? अब चलती ट्रेन में की जाएगी चेकिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/710e03fdcdee9da1daaf8740745901dd1678979857890125_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways News: ट्रेन (Train) के सफर के दौरान ड्यूटी करने वाले रेलकर्मी कहीं शराब के नशे में तो नहीं हैं, इसका पता लगाने के लिए अब चलती ट्रेन में चेकिंग की जाएगी. ब्रेथ एनालाइजर (Breath Analyser) से रेलकर्मियों की अचानक चेकिंग होगी. नशे में पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. रेलवे बोर्ड ने ये बड़ा फैसला इसलिए लिया क्योंकि बीते दिनों लखनऊ जंक्शन में एक टीटी मुन्ना कुमार की शर्मनाक हरकत से भारतीय रेलवे की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत हुई थी.
मुन्ना कुमार ने अकाल तख्त एक्सप्रेस से कोलकाता जा रही अमृतसर की महिला पर नशे की हालत में पेशाब कर दिया था. महिला के शोर मचाने पर मुन्ना को पकड़ लिया गया और आसपास मौजूद यात्रियों ने उसकी पिटाई भी की थी. हालांकि, जीआरपी ने टीटी मुन्ना कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने टीटी मुन्ना कुमार को बर्खास्त भी कर दिया है, लेकिन ऐसी शर्मनाक घटनाएं दोबारा न हों इसके लिए चलती ट्रेन में ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की भी व्यवस्था शुरू की जा रही है.
यात्रियों से मधुर व्यवहार करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी
रेलवे बोर्ड ने न सिर्फ टीटी बल्कि लोको पायलट, गार्ड और अन्य कर्मचारियों का भी ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराने की बात कही है. ड्यूटी शुरू होने से पहले इन सभी का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट होता है, लेकिन अब चलती ट्रेन में भी ये टेस्ट किया जाएगा.
UP Politics: लालू प्रसाद यादव से मिलने क्यों गए थे अखिलेश यादव? सपा नेता सुनील साजन ने बताई वजह
इसके अलावा यात्रियों से मधुर व्यवहार करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि टीटी, गार्ड, लोको पायलट, स्टेशन स्टाफ, बुकिंग क्लर्क समेत रेलवे के फ्रंटलाइन स्टाफ की ट्रेनिंग में भी परिवर्तन होगा. ट्रेनिंग में सबको यात्रियों से अच्छा व्यवहार का पाठ पढ़ाया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)