Cancelled Trains Today List: रेलवे ने आज 437 ट्रेनों को किया कैंसिल, यूपी बिहार से यात्रा करने वाले हैं तो फौरन चेक कर लें लिस्ट
Train Cancelled Today: भारतीय रेलवे ने आज 437 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले आपको यहां लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए कि कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द की गई हैं.
Train Cancelled Today: अगर आप आज ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें. दरअसल भारतीय रेलवे ने गुरुवार यानी आज 400 से ज्यादा ट्रेनें कैंसल कर दी है. वहीं घने कोहरे और धुंध के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट में दिल्ली, यूपी और बिहार की भी कई ट्रेनें शामिल हैं.
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में भारतीय रेलवे द्वारा 15 जनवरी से 22 जनवरी तक यूपी, बिहार और झारखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई थी. दरअसल लखनऊ-आलमनगर सेक्शन में इंटरलॉकिंग के काम की वजह से ये फैसला लिया गया था. चलिए यहां जानते हैं यूपी,बिहार की कौन सी ट्रेनें आज कैंसल की गई हैं.
ये ट्रेनें की गई हैं आज कैंसल
- 04154 कानपुर सेंट्रल (CNB) से रायबरेली JN (RBL) ट्रेन रद्द की गई है
- 04319 लखनऊ (LKO) से शहाजहांपुर (SPN) EXP ट्रेन कैंसल कर दी गई है.
- 05220 हरनगर से दरभंगा- JN (DBG) स्पेशल ट्रेन रदद् की गई है.
- 05245 सोनपुर JN (SEE) से छपरा (CPR) मेमू पास स्पेशल ट्रेन कैंसल कर दी गई है
- 05331 काठगोदाम से मुरादाबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द की गई है.
- 05334 मुरादाबाद से रामनगर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
- 05379 लखनऊ से कासगंज जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भी आज रद्द की गई है.
- 05404 गया से जमालपुर जाने वाली ट्रेन रद्द
- 05718 कठिहार से मालदा कोर्ट जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द
रेलवे ने 437 ट्रेनें की हैं आज कैंसिल
कुल मिलाकर भारतीय रेलवे ने आज 437 ट्रेनें कैंसिल की हैं. जो लोग आज ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं वे रद्द की गई ट्रेनों के बारे में जानकारी लेने के लिए https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाकर सारी डिटेल ले सकते हैं. वहीं इंडियन रेलवे के मुताबिक अगर किसी यात्री ने आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक कराया है तो ई-टिकट कैंसल करने की जरूरत नहीं है. अगर किसी यात्री का ट्रेन रेलवे ने रद्द किया है तो टिकट भी रद्द हो जाएगा और 3 से 7 दिनों के भीतर रिफंड भी मिल जाएगा.
कैसे चेक करें कैंसल हुई ट्रेनों की लिस्ट
- सबसे पहले आपको https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES पर जाना होगा.
- इसके बाद यात्रा की तारीख सेलेक्ट करनी होगी.
- अब स्क्रीन के टॉप पैनल पर जाकर ट्रेन सेलेक्ट करनी होगी और फिर कैंसल की गई ट्रेनों के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब टाइम, रूट और अन्य डिटेल्स के साथ ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प सेलेक्ट करने होंगे.
- रद्द ट्रेनों की लिस्ट आ जाएगी.
यह भी पढ़ें-