Train Divert: बेपटरी हुई मालगाड़ी का दिल्ली-हावड़ा लाइन पर असर, इन 20 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी
कानपुर-प्रयागराज खंड के रमवा स्टेशन के यार्ड में एक मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए, हादसा सुबह 10:25 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. इस हादसे से बाद 20 ट्रेनों का रूट बदला गया है.
Train News: कानपुर-प्रयागराज खंड के फतेहपुर के निकट रमवा स्टेशन के यार्ड में एक मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह मालगाड़ी दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन की दिशा में जा रही थी. दरअसल, यह घटना रविवार को सुबह 10:25 बजे हुआ. जिसके फलस्वरूप अप एवं डाउन दोनों लाइन बाधित हैं. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना के बाद प्रयागराज से होते हुए बनारस जाने वाली वंदे भारत समेत कई ट्रेनें अन्य स्टेशनों पर खड़ी हो गईं. जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ. इन ट्रेनों में हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल, महानंदा एक्सप्रेस, संबलपुर-जम्मू तवी, जोगबनी-आनंद विहार आदि ट्रेनें शामिल हैं. त्योहार का समय होने के कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इनके रूट में बदलाव किया गया है.
इनका बदला गया रूट-
1. 12506 आनंद विहार टर्मि –गुवाहाटी (यात्रा प्रारंभ करने की तिथि-23.10.2022) को पूर्व घोषित मार्ग परिवर्तन बरास्ता कानपुर-उन्नाव- वाराणसी - दीन दयाल उपाध्याय के स्थान पर डी एफ सी से चलाया जाएगा.
2. 12488 आनंद विहार टर्मि –जोगबनी (यात्रा प्रारंभ करने की तिथि-23.10.2022) मार्ग परिवर्तित बरास्ता कानपुर-उन्नाव- वाराणसी - दीन दयाल उपाध्याय के स्थान पर डी एफ सी से चलाया जाएगा.
इन गाड़ियो को भी डी एफ सी मार्ग से परिचालित किया जा रहा
अप मार्ग पर
- 15483 महानंदा एक्सप्रेस
- 18309 संभलपुर-जम्मू तवी
- 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस
- 22805-भुवनेश्वर- आनंद विहार टर्मि
- 12487 जोगबनी- आनंद विहार टर्मि
- 12307 हावड़ा- जोधपुर
- 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
डाउन मार्ग पर
- 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस
- 04076 अमृतसर –पटना
- 22308 बीकानेर- हावड़ा
- 12312 कालका- हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस
- 15484 महानंदा एक्सप्रेस
- 18102 जम्मू तवी टाटा मूरी
- 12324 बारमेड़ - हावड़ा
- 04142 उधमपुर –सूबेदारगंज
- 04058 दिल्ली-भागलपुर
- 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
- 12488 आनंद विहार टर्मि -जोगबनी
निरस्तीकरण -
1.दिनांक 23.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं 22441 चित्रकूट धाम कर्वी -कानपुर एक्सप्रेस प्रयागराज –कानपुर के बीच निरस्त रहेगी.
2.दिनांक 23.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं 22442 कानपुर - चित्रकूट धाम कर्वी एक्सप्रेस कानपुर – प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी.
3.दिनांक 23.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं 04182 कानपुर – सूबेदारगंज मेमू
4.दिनांक 24.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं 04181 कानपुर – सूबेदारगंज मेमू
5.दिनांक 23.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं 14163 प्रयागराज-मेरठ सिटी संगम
6.दिनांक 23.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं 12275 प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर
रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है-
- प्रयागराज- 0532 - 2408128, 2407353, 2408149
- कानपुर- 0512 - 2323015,3016, 3018
- टूंडला- 05612-220338, 220339, 220337, 42807
- अलीगढ़ - 9411212083
- फतेहपुर- 05180 - 222025, 026,222436
- इटावा- 8279796658
- मिर्जापुर- 0542 - 20095, 0096,0097
- चुनार- 05443 222137,222487, 9794845048
- नैनी- 0532 – 2697252