Railway: रेलवे गुरुवार को इंटरनेशनल लेवल क्रॉसिंग डे मना रहा है. इस मौके पर संगम नगरी प्रयागराज में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन के हेड क्वार्टर से एक मोबाइल अवेयरनेस वैन रवाना की गई है. इस वैन में लगी स्क्रीन पर कार्टून कैरेक्टर्स के जरिए तैयार की गई वीडियो फिल्म दिखाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें यह बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग के नियमों का पालन नहीं करने पर किस तरह से जिंदगी खतरे में पड़ सकती है. यह मोबाइल वैन डेढ़ महीने तक जोन के अलग-अलग हिस्सों में जाएगी. 


इस अवेयरनेस वैन का फोकस रेलवे क्रॉसिंग के आसपास के स्कूलों-गांवों और रिहायशी बस्तियों में होगा. इस अवेयरनेस वैन को आज जोन के हेड क्वार्टर सूबेदारगंज से जनरल मैनेजर रविंद्र गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय समेत नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. रेलवे के अफसरों को उम्मीद है कि कार्टून कैरेक्टर्स के जरिए एनिमेशन से तैयार की गई फिल्म और वैन से हादसों को रोकने में मदद मिलेगी और लोगों की ज़िंदगी बचाई जा सकेगी.


UP Politics: BJP सांसद ने की सपा प्रत्याशी की तारीफ, कहा- 'सदल प्रसाद बड़े नेक इंसान हैं'


सैकड़ों लोगों ने गंवाई जिंदगी
बंद रेलवे क्रासिंग को फाटक के नीचे से पार करने और पटरियां पार करते वक्त लापरवाही बरतने से हर साल तमाम हादसे होते हैं और इन हादसों में सैकड़ों लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ती हैं. रेलवे अफसरों का मानना है कि इस तरह के ज़्यादातर हादसे नियमो की अनदेखी करने और लापरवाही बरतने की वजह से ही होते हैं. रेलवे ने लोगों को जागरूक करने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए लेकिन उनका कोई खास रिस्पांस नहीं मिलने पर अब कार्टून फिल्म का सहारा लिया है. 


नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन के जनरल मैनेजर रविंद्र गोयल के मुताबिक कार्टून फिल्मे और इनके कैरेक्टर लोगों पर जल्दी असर डालते हैं. नार्थ सेन्ट्रल रेलवे ज़ोन द्वारा तैयार की गयी स्पेशल मोबाइल वैन पर यह कार्टून फिल्म स्कूलों, मेलों, खेल के मैदानों और गाँवों में प्रमुखता से दिखाई जाएगी.