Train Cancelled: जो लोग दिसंबर के महीने में ट्रेन से वाराणसी, हरिद्वार या उज्जैन की यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए खबर है. दरअसल भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 1 दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे ने कहा है कि वह सर्दियों के मौसम में यानी 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक कुल 12 ट्रेनों को रद्द कर देगा. हालांकि, ये ट्रेनें 1 मार्च 2022 से फिर से शुरू हो जाएंगी. ऐसे में अगर आप भी अगले महीने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की शहरों में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आप पहले चेक कर लें कि कौन सी ट्रेनें रद्द की गई हैं ताकी आपको परेशानी ना उठानी पड़े.
सर्दियों के मौसम में रद्द की गई ट्रेनों की ये है लिस्ट
- ट्रेन संख्या 09408, वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन जो प्रत्येक शनिवार को चल रही है, 4 दिसंबर 2021 से 26 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 09017, बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल 1 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 09018, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस- साप्ताहिक स्पेशल 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक हर गुरुवार को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 09403, अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 7 दिसंबर, 2021 से 22 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 09404, सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 8 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 09407, अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 09111, वलसाड-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 7 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 09112, हरिद्वार-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 8 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04309, उज्जैन-देहरादून द्वि-साप्ताहिक विशेष प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 04310, देहरादून-उज्जैन द्वि-साप्ताहिक विशेष प्रति मंगलवार व बुधवार को 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी.
इस नंबर पर ले सकते हैं जानकारी
गौरतलब है कि कोरोना काल में रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था, जिनका संचालन अब धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है. रेलवे ने हाल ही में कई स्पेशल ट्रेनों को सामान्य ट्रेनों में कंवर्ट किया है, जिसकी वजह से उन सभी ट्रेनों के नंबर बदल गए हैं. तो आप अपना टिकट कराने से पहले इन सभी के बारे में जान लें. इसके अलावा अगर आपको कोई परेशानी है तो आप 139 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Sehore News: सीहोर में आबकारी विभाग की छापेमारी, 10 जगहों से कई लीटर कच्ची शराब जब्