IRCTC Railway Train Cancelled List Today: पूरे देश में ठंड का सितम अभी भी जारी है. वहीं ठंड और कोहरे का असर लगातार भारतीय रेलवे पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे को कई दिनों से ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है,आज भी कई रूटों पर ट्रेनें रद्द की गई हैं.जिसमें  यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम समेत उत्तर भारत से चलने वाली ट्रेनें शआमिल है. तो अगर आप आज ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो पहले पता कर लें कि आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं है.


इस साइट पर मिलेगी जानकारी


बता दें कि रेलवे ने आज यानि 2 फरवरी को रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है. आप भी ये लिस्ट देखना चाहते हैं तो, वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप की मदद ले सकते हैं, जहां आपको ट्रेन नंबर डालने पर ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा आप पूरी तरह या आंशिक तौर पर रद्द ट्रेनों की लिस्ट भी यहीं देख सकते हैं


ऐसे देखें अपनी ट्रेन का स्टेट्स


भारतीये रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाना होगा. फिर वहां आपको स्‍क्रीन की दाईं तरफ टॉप पैनल पर Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें. जैसे ही आप उसे क्लिक करेंगे आपके पास कई विकल्‍प ऑपन हो आएंगे, जिनमें से एक रद्द की गई ट्रेनों का भी होगा. अगर आपको रद्द ट्रेनों की लिस्‍ट देखनी है तो इस पर क्लिक करें.इसके बाद आपके स्‍क्रीन पर रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्‍ट सामने आ जाएगी, जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से जानकारी हासिल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Motihari News: बत्ती गुल, परीक्षा चालू! पुलिस की गाड़ी से दिखाई गई रोशनी तब जाकर हुआ इंटर का एग्जाम, देखें वीडियो


Punjab Weather Report: पंजाब में कोहरा और कड़ाके की ठंड से अभी नहीं मिलेगा छुटकारा, आज से भिगाएगी बारिश