Indian Railway: रेलवे ने दी सौगात, मुंबई से मऊ और दिल्ली से अंबेडकर नगर के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
Indian Railway News: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विषेश ट्रेनों का चलाने का प्रबंध किया है. यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
Indian Railway News: गर्मियों की छुट्टी और चल रहे शादी के सीजन की वजह से ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विषेश ट्रेनों को चलाने का प्रबंध किया है. यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे के मुताबिक एक स्पेशल ट्रेन लई दिल्ली से मध्य प्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगर के बीच चलाई जाएगी और दूसरी स्पेशल ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के मऊ जंक्शन के बाच चलाई जाएगी. रेलवे के मुताबिक ये दोनों ट्रेनें हफ्ते में एक बार चलाई जाएगी.
डा. अंबेडकर नगर-नई दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे ने बताया कि डॉ. अंबेडकर नगर से नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन (गाड़ी संख्या 09301) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन है. जो 29 अप्रैल से 10 जून तक हर शुक्रवार को डॉ. अंबेडकर नगर से शाम 4.00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. जबकि वापसी में नई दिल्ली से डॉ अंबेडकर नगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 09302, साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 11 जून तक हर शनिवार को नई दिल्ली से शाम 7.15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7.25 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी.
डॉ. अंबेडकर नगर से नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान इंदौर, बडनगर, रतलाम, नागदा, फतेहाबाद चन्द्रावति गंज ज०, रामगंजमंडी, कोटा, स्वाई माधोपुर और भरतपुर रेलवे स्टेशनों से होकर जाएगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मऊ-लोकमान्य स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
वहीं मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से मऊ जंक्शन के बाच चलाई जाने वाली की गाड़ी संख्या 01051 है. जो साप्ताहिक 28 अप्रैल से 30 जून तक हर गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 5:15 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.45 बजे मऊ पहुंचेगी. वापसी में मऊ जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 01052 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 2 जुलाई तक हर शनिवार को मऊ से सुबह 5.45 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
यह स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कल्याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), उरई, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड़, बनारस और वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी.
छात्राओें के इफ्तार में शामिल हुए BHU के वीसी तो हुआ हंगामा, फूंका गया पुतला