Indian Railways: सहारनपुर से दिल्ली के बीच की यात्रा और आसान हो गई है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सुपर फास्ट ट्रेन की सौगात मिली है. मात्र 3 घंटे में सहारनपुर से दिल्ली यात्री पहुंच सकेंगे. शताब्दी को भी इतना ही समय पहुंचने में लगता है. सुपर फास्ट ट्रेन के चलने पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई. सुपर फास्ट ट्रेन को नगर विधायक सहारनपुर राजीव गुंबर, स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी ने संयुक्त रुप से ने ग्रीन सिग्नल दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.


पहली बार सहारनपुर से दिल्ली के लिए पटरियों पर दौड़ी ट्रेन


आज शाम शाम 7:15 बजे पहली बार बहुप्रतीक्षित सुपर फास्ट ट्रेन दिल्ली के लिए पटरियों पर दौड़ी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने सहारनपुर दौरे के दौरान शाम में यात्रियों को ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया था. ट्रेन चलाए जाने पर सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुंबर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया. उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में रेल मंत्री ने यात्रियों की मांग को पूरा किया है. उन्होंने बताया कि रेल मंत्री ने विकलांगों के लिए लिफ्ट का निर्माण कराने का निर्देश दिया है.


Ghaziabad News: डंपिंग ग्राउंड न हटाने को लेकर नगर निगम और GDA पर लगा 200 करोड़ का जुर्माना, दिए गए ये निर्देश


भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सुपर फास्ट ट्रेन की सौगात दी


रेल मंत्री ने कमाल कर दिया है. हमारी सभी मांगों को मान लिया है. सुपर फास्ट ट्रेन सहारनपुर से चलकर मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद के बाद सीधा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन रुकेगी. अगले दिन सुपर फास्ट ट्रेन सुबह 9:40 बजे पुरानी दिल्ली से प्रस्थान कर 12:40 बजे सहारनपुर पहुंचेगी. इस मौके पर नगर विधायक के साथ-साथ मेयर संजीव वालिया, पूर्व सांसद राघव लखन पाल, नगर अध्यक्ष राकेश जैन, स्टेशन अधीक्षक कपिल त्यागी के साथ-साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे.


UP Politics: सुभासपा में टूट पर बोले सपा विधायक अखिलेश यादव- 'जो हो रहा उसके लिए खुद ओपी राजभर जिम्मेदार'