Kanwar Yatra Train Update: सावन के पावन महीने में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर भारतीय रेलवे ने भी ट्रेनों का विस्तार किया है. भारतीय रेलवे ने आज गुरुवार से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था करते हुए दो ट्रेनों को हरिद्वार तक बढ़ा दिया है. इस बारे में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर रेलवे अस्थायी आधार पर कोच और स्टॉपेज भी बढ़ाएगा और और पांच जोड़ी ट्रेनों के मार्गों का विस्तार करेगा.
रेलवे ने कहा कि दिल्ली-सहारनपुर और दिल्ली-शामली पैसेंजर ट्रेनें हरिद्वार तक चलेंगी. इसके अलावा रेलवे द्वारा अतिरिक्त डिब्बों की भी ट्रेनों में तैनाती की जा रही है. ट्रेनों को 13 जुलाई से 28 जुलाई तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बढ़ा दिया गया है, साथ ही कावड़ यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे द्वारा तीन अतिरिक्त ट्रेनें तैयार की गई हैं. जिन्हें हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया गया है.
रेलवे अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी और लंबी दूरी की ट्रेनें रायवाला और मोतीचूर स्टेशनों पर रुकेंगी. कांवड़ यात्रियों को देखते हुए रायवाला और मोतीचूर रेलवे स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनों में दून-सूबेदारगंज एक्सप्रेस, दून-उज्जैन एक्सप्रेस दून-इंदौर एक्सप्रेस, ऋषिकेश- कोचुवेली एक्सप्रेस, वैष्णो देवी कटरा- ऋषिकेश एक्सप्रेस और ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस शामिल हैं.
इसके साथ ही हरिद्वार में मुरादाबाद और लक्सर के बीच प्रतिदिन मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो कांठ, सेंटारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, मौजमपुर और बलावली होते हुए गुजरेगी. रेलवे द्वारा रेलवे के सेकेंड डिवीजन से रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ, बुकिंग क्लर्क और रेलवे रिजर्वेशन क्लर्क को बुलाया गया है. इसके साथ ही बुकिंग काउंटरों की संख्या भी दोगुनी हो गई है, सुरक्षा व्यवस्था भी तेज कर दी गई है तीन अतिरिक्त ट्रेनों को आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है.