Cancel Train News: सर्दी का मौसम आते ही भारतीय रेल अपनी कुछ ट्रेनों को रद्द करता है. साथ ही कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाता है. कोहरे को देखते हुए एक दिसंबर से 28 फरवरी तक मुरादाबाद रेल रूट की 58 ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा. साथ ही कुछ ट्रेनों का समय बदल दिया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, प्रयागराज से गुजरने वाली ट्रेनें शामिल होंगी. अगर आप भी अगल कुछ दिनों में रेल से सफर करने वाले हैं तो आपको रद्द होने वाली ट्रेनों के बारे में पता होना चाहिए. साथ ही उनके बारे में भी पता होना चाहिए जिनका समय बदलने जा रहा है. आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे. 


ये ट्रेन होंगी रद्द
बरौनी-अंबाला-04533-34, अमृतसर-हरिद्वार शताब्दी-2054-54, अमृतसर-लालकुंआ-04683-84, नई दिल्ली-मालदा टाउन-04003-04, बरेली-बनारस-04235-36,  बरेली-प्रयाग-04307-08, बनारस-देहरादून-04265-66,   शहीद एक्सप्रेस-04673-74, अमृतसर-गोरखपुर-04923-24, देहरादून-उज्जैन-04309-10, योगनगरी-प्रयागराज-04229-30, कोलकत्ता-नांगलडैम-02325-26, कोलकत्ता-अमृतसर-02357-58, मालदा टाउन-आनंद विहार-03429-30, नौचंदी-01817-18, लखनऊ-चंडीगढ़-05011-12, आनंद विहार-गोरखपुर-05057-58, काठगोदाम-जैसलमैर-05013-14, कामाख्या-भगत की कोठी-05623-24, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-05903-04, अवध आसाम-05909-10, न्यू तिनसुकिया-अमृतसर-05933-34


एक या दो दिन रद्द होंगी ये ट्रेन
श्रमजीवी एक्सप्रेस- 02391-सोमवार, 02392-मंगलवार, मुजफ्फपुर-आनंद विहार- 02557- बुधवार, 02558- गुरुवार, दानापुर-आनंद विहार-जनसाधारण- 03257- गुरुवार, 03258- शुक्रवार, धनबाद-फिरोजपुर-किसान एक्स.  03307-गुरुवार, 03308-शनिवार, रक्सौल-आनंद विहार-सत्याग्रह- 05273 गुरुवार, 05274- शुक्रवार, वाराणसी-नई दिल्ली-काशी विश्व.  05127- मंगल,गुरु, शनिवार, 05128- बुध, शुक्रवार व रविवार. 


ये भी पढ़ें


रेलवे की जमीन पर झुग्गियों में रहने वालों पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल, सरकार ने दिया जवाब


COVID Death Compensation: कोरोना से हुई मौतों के मुआवजे पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, राज्यों से कहा-अब तक क्या क्या किया, हिसाब दो