Train Cancelled List: अगर आप भी जून के पहले सप्ताह में ट्रेन से कहीं यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आप जरूर पढ़ ले. दरअसल, सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर विभाग पर भारतीय रेलवे द्वरा पुलों के मरम्मत का काम करना है. पुलों के इस मरम्मत के काम को लेकर ही विभाग ने इस रूट की कई सवारी गाड़ियों का संचालन पांच जून तक के लिए रद्द कर दिया है.


पुल मरम्मत के कार्य के वजह से ट्रेन रद्द
मुरादबाद महारनपुर रेलवे ट्रैक पर बुंदकी नगीना स्टेशन के पास रेलवे के कई पुल हैं. काफी पुराने होने के कारण रेलवे को पुल संख्या 1202, 1211, 1216 व 1219 की मरम्मत करनी है. इन पुलों के मरम्मत को लेकर विभाग ने इस रूट पर 1 से 5 जून तक के लिए मेगा ब्लॉक लिया है. इस दौरान मुरादाबाद, सहारनपुर और मुरादाबाद, देहरादून के बीच आने वाली कुल 10 सवारी गाड़ियों का संचालन रद्द कर दिया गया है.


इन ट्रेनों का संचालन होगा रद्द



  • पुल के मरम्मत को लेकर प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली 14229 अप ट्रेन का संचालन एक, दो, पांच और छह जून को रद्द किया गया है.

  • वापसी में 14230 योगनगरी से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन एक जून को नहीं चलेगी.

  • देहरादून, काठगोदाम, देहरादून के बीच 12091 और 12092 एक्सप्रेस 1 और 5 जून को नहीं चलेगी. प्रयागराज से सहारनपुर 14511 अप एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 2 और 6 जून को रद्द रहेगा.

  • रिटर्न में सहारनपुर से प्रयागराज 14512 का संचालन भी 1 और 5 जून को नहीं होगा.

  • चंदौसी से हरिद्वार 04359 अप ट्रेन 2 और 6 जून को बंद रहेंगी. वापसी में हरिद्वार, चंदौसी 04360 डाउन भी 1 और 5 जून को नहीं चलाई जाएंगी. मुरादाबाद, सहारनपुर मुरादाबाद के बीच 04301 और 04302 ट्रेन का संचालन एक और पांच जून के लिए निरस्त किया गया है.


यह भी पढ़ें:


Ayodhya Ram Mandir: CM योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह का किया शिलान्यास, इस मौके पर ये कहा


Chardham Yatra: वाहन दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर रात के वक्त आवाजाही पर लगाई रोक