उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में माघ मेले के लिए तैयारियां जारी हैं. एक ओर जहां प्रदेश सरकार सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में माघ मेला में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर अहम फैसले लिए हैं. इस बीच रेलवे ने कई जगहों से विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. उधर, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 2,800 बसें और चलाने का फैसला किया है.
आइए हम आपको उन रेलगाड़ियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो प्रयागराज के अंतर्गत अलग-अलग स्टेशनों से रवाना होंगी
माघ मेला विशेष गाड़ी सं-05109/05110 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस, 05109 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 5, 14, 20 व 25 जनवरी, 4 और 17 फरवरी को बनारस से 22.30 बजे छूटकर भूल्लनपुर से 22.36 बजे, हरदत्तपुर से 22.43 बजे, राजातालाब से 22.56 बजे, बहेरवा हाल्ट से 23.04 बजे, निगतपुर से 23.09 बजे, कछवांरोड 23.17 बजे, कटका से 23.26 बजे, माधोसिंह से 23.45 बजे, अहिमनपुर से 23.52 बजे, अलमऊ हाल्ट से 23.58 बजे, दूसरे दिन ज्ञानपुर रोड से 00.13 बजे, सरायजगदीश से 00.22 बजे, जंगीगंज से 00.27 बजे, अतरौरा हाल्ट से 00.34 बजे, भिटी से 00.45 बजे, हंडिया खास से 00.59 बजे, सैदाबाद से 01.08 बजे, रामनाथपुर से 01.18 बजे व झूंसी से 01.48 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02.20 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में मिलेंगी ये गाड़ियां
05110 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 6, 15, 21 व 26 जनवरी और 5 व 18 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से 07.20 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 07.45 बजे, रामनाथपुर से 07.58 बजे, सैदाबाद से 08.09 बजे, हंडिया खास से 08.17 बजे, भिटी से 08.26 बजे, अतरौरा हाल्ट से 08.33 बजे, जंगीगंज से 08.40 बजे, सराय जगदीश से 08.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.03 बजे, अलमऊ हाल्ट से 09.11 बजे, अहिमनपुर से 09.17 बजे, माधोसिंह से 09.33 बजे, कटका से 09.42 बजे, कछवांरोड से 09.51 बजे, निगतपुर से 10.04 बजे, बहेरवा हाल्ट से 10.10 बजे, राजातालाब से 10.17 बजे, हरदत्तरपुर से 10.30 बजे व भूल्लनपुर से 10.41 बजे छूटकर बनारस 11.00 बजे पहुंचेगी. इन गाड़ियों में एसएलआर/डीके 02 च सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे.
इसके अलावा माघ मेला विशेष गाड़ी सं-05111/05112 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस 05111 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 6, 15, 21 व 26 जनवरी और 5 व 18 फरवरी को बनारस से 14.50 बजे छूटकर भूल्लनपुर से 14.53 बजे, हरदत्तपुर से 15.00 बजे, राजा तालाब से 15.08 बजे, बहेरवा हाल्ट से 15.16 बजे, निगतपुर से 15.30 बजे, कछवारोड 15.44 बजे, कटका से 15.53 बजे, माधोसिंह से 16.02 बजे, अहिमनपुर से 16.09 बजे, अलमऊ हाल्ट से 16.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 16.22 बजे, सराय जगदीश से 16.31 बजे, जंगीगंज से 16.36 बजे, अतरौरा से 16.43 बजे, भिटी से 16.59 बजे, हंडिया खास से 17.00 बजे, सैदाबाद से 17.07 बजे, रामनाथपुर से 17.17 बजे व झूंसी से 17.33 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 18.00 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में
05112 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 6, 15, 21, 26 जनवरी और 5 व 18 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से 11.00 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 11.25 बजे, रामनाथपुर से 11.34 बजे, सैदाबाद से 11.45 बजे, हंडिया खास से 11.53 बजे, भिटी से 12.13 बजे, अतरौरा से 12.20 बजे, जंगीगंज से 12.27 बजे, सराय जगदीश से 12.32 बजे, ज्ञानपुर रोड से 12.40 बजे, अलमऊ हाल्ट से 12.48 बजे, अहिमनपुर से 12.54 बजे, माधोसिंह से 13.00 बजे, कटका से 13.09 बजे, कछवांरोड से 13.18 बजे, निगतपुर से 13.26 बजे, बहेरवा हाल्ट से 13.32 बजे, राजातालाब से 13.39 बजे, हरदत्तरपुर से 13.47 बजे तथा भूल्लनपुर से 13.55 बजे छूटकर बनारस 14.15 बजे पहुंचेगी. इन गाड़ियों में एसएलआर के 2 व सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.
माघ मेला विशेष गाड़ी सं-05113/05114 भटनी-प्रयागराज रामबाग-भटनी 05113 भटनी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 20 जनवरी को भटनी से 20.45 बजे प्रस्थान कर सलेमपुर से 20.58 बजे, बेल्थरारोड से 21.17 बजे, किड़िहरापुर से 21.30 बजे, मऊ से 22.05 बजे, दुल्लहपुर से 22.24 बजे, जखनिया से 22.34 बजे, सादात 22.57 बजे, औंड़िहार जं. 22.30 बजे, दूसरे दिन सारनाथ से 00.02 बजे, वाराणसी सिटी से 00.20 बजे, वाराणसी जं. से 00.40 बजे, बनारस से 00.55 बजे, माधोसिंह से 01.28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 01.48 बजे, हडिया खास से 02.15 बजे तथा झूंसी से 03.00 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 03.25 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05114 प्रयागराज रामबाग-भटनी अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 21जनवरी को प्रयागराज रामबाग से 09.20 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 09.40 बजे, हडिया खास से 10.03 बजे, ज्ञानपुर रोड से 10.25 बजे, माधोंसिंह से 10.40 बजे, बनारस से 11.45 बजे, वाराणसी जं. से 12.05 बजे, वाराणसी सिटी 12.20 बजे, सारनाथ से 12.30 बजे, औंड़िहार जं. 12.55 बजे, सादात से 13.14 बजे, जखनिया से 13.25 बजे, दुल्लहपुर से 13.55 बजे, मऊ जं. से 13.59 बजे, किड़िहरापुर से 14.18 बजे, बेलथरा रोड से 14.31 बजे, सलेमपुर से 14.50 बजे बजे छूटकर भटनी 15.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 10, एसएलआर/डी के 2 कोच सहित 12 कोच लगेंगे.
गोरखपुर से मिलेंगी ये गाड़ी
माघ मेला विशेष गाड़ी सं-05115/05116 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर 05115 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 20 जनवरी को गोरखपुर से 16.00 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 16.44 बजे, देवरिया सदर से 17.30 बजे, भटनी से 18.20 बजे, सलेमपुर से 18.34 बजे, बेलथरारोड से 19.03 बजे, किड़िहरापुर से 19.24 बजे, इंदारा से 19.41 बजे, मऊ से 20.15 बजे, दुल्लहपुर से 20.30 बजे, जखनिया से 20.50 बजे, सादात 21.10 बजे, औंड़िहार जं. 21.32 बजे, सारनाथ से 22.00 बजे, वाराणसी सिटी से 22.15 बजे, वाराणसी जं. से 22.35 बजे, बनारस से 22.50 बजे, माधोसिंह से 23.22 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन हडिया खास से 00.10 बजे व झूंसी से 01.25 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02.00 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05116 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर अनारक्षित माघ मेला विशेष गाड़ी 21 जनवरी , को प्रयागराज रामबाग से 20.00 बजे प्रस्थान कर झूंसी से 20.20 बजे, हडिया खास से 20.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 21.01 बजे, माधोंसिंह से 21.13 बजे, बनारस से 22.10 बजे, वाराणसी जं. से 22..35 बजे, वाराणसी सिटी 22.50 बजे, सारनाथ से 23.00 बजे, औंड़िहार जं. 23.25 बजे, सादात से 23.48 बजे छूटकर दूसरे दिन जखनिया से 00.18 बजे, दुल्लहपुर से 00.32 बजे, मऊ जं. से 01.00 बजे, इंदारा से 01.12 बजे, किड़िहरापुर से 01.32 बजे, बेलथरा रोड से 02.00 बजे, सलेमपुर से 02.30 बजे, भटनी 02.57 बजे, देवरिया सदर से 03.50 बजे, चौरीचौरा से 04.20 बजे छूटकर गोरखपुर से 05.10 बजे पहुंचेगी. उक्त गाड़ियों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है.