Kanpur Railway News: सर्दियां शुरू होते ही सफर करने वालों के ज़हन में सफर की दूरी बढ़ती हुई दिखाइए देने लगती है. क्योंकि इन दिनों कोई भी सफर अपने निश्चित समय पर पूरा होना मुमकिन नहीं होता. हम बात कर रहे हैं भारतीय रेल की, जिससे सफर करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है, लेकिन यही रेल सर्दियां शुरू होते ही धीमी हो जाती है. घना कोहरा और धुंध के चलते विजिबिलिटी कभी कभी शून्य हो जाए है और कभी तो कुछ दिखाई न देने से हादसे भी बढ़ जाते हैं. लेकिन अब भातरीय रेल की ओर से एक सुरक्षा कवच तैयार किया जा रहा है. जिससे दो फायदे होंगे एक तो कोहरे और धुंध की वजह से पायलट को देखने में स्टेशन या ट्रैक को समझने में कोई समस्या नहीं होगी तो दूसरी ओर इन सब वजह से होने वाले हादसों में भी रोकथाम होगी.
रेल यात्रा को सरल और सुगम बनाने के साथ यात्रियों की सुविधा ओर उनकी जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए भातरीय रेल लगातार काम करता चला आ रहा है. भातरीय रेल एंटी फॉग डिवाइस से कोहरे और रेल ट्रैक पर होने वाले बाधा को देख रही थी, लेकिन अब तीन लेयर में भारतीय रेल सुरक्षा कवच तैयार कर रहा है. जो जीपीएस से लैस होगा साथ ही रेल ट्रैक, सिग्नल ,इंजन सिस्टम शामिल है. जिस पर ये कवच काम करेगा ओर लोको पायलट को स्टेशन की वास्तविक दूरी, ट्रैक के स्थित के साथ किसी अनहोनी या साजिश का भी पता समय से पहले ही लग जाएगा. जिससे हादसे भी नहीं होंगे और पायलट को अपनी गाड़ी की स्पीड भी कम नहीं करना पड़ेगी जिसे सफर सुगम बना रहेगा.
कैसे करेगा सुरक्षा सिस्टम काम
दअरसल भातरीय रेल को सुरक्षित करने के लिए ट्रेन प्रोटेक्शन डिवाइस ट्रेन के इंजन में पायलट के पास डैस बोर्ड पर लगा हुआ एक डिवाइस होगा. जिसमें रेड और ग्रीन इंडिकेटर होगा जो ट्रैक को साफ होंने पर इंडीकेट करेंगे साथ ही स्टेशन पर गाड़ी पहुंचते वक्त अच्छी विजिबिलिटी न होने के चलते स्टेशन से आगे चली जाती है, जोकि अब नहीं होगा क्योंकि ये पायलट को समय से पहले डिस्टेंस बता देगी जिससे निश्चित समय और डिस्टेंस पर गाड़ी रुक सकेगी साथ ही किसी खतरे को लेकर भी ट्रैक पर अगर कोई बाधा महसूस होती है तो रेलवे ट्रैक पर बिछाए गए इस कवच के जरिए जीपीएस पायलट को सिग्नल देने लगेगा जिससे पायलट गाड़ी को रोक सकता है और हादसे से बचा जा सकता है. जिसके चलते अब रेलवे इस कवच को इंजन, सिग्नल और ट्रैक पर बिछाने का काम में लग गई है ।
रेलवे की ये तकनीक यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करेगी
वहीं प्रयाग राज मंडल के सीपीआरओ शशिकांत ने बताया कि रेलवे हर रोज अपने यात्रियों की सुगमता और उनके सफर को सुरक्षित कर के लिए काम करता है. इस तकनीक से कोहरे में गाड़ियों की रफ्तार कम नहीं होगी और यात्री निश्चित समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे. फिलहाल इस सुरक्षा कवच को लगाने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में आने वाले इन श्रद्धालुओं को नहीं लेना होगा रेल टिकट! भारतीय रेलवे कर रही बड़ी प्लानिंग