कैंची धाम मंदिर पहुंचे क्रिकेटर रिंकू सिंह, दर्शन-पूजन के बाद फैंस के साथ खिंचवाई फोटो
Kainchi Dham: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने कहा कि नीम करौली महाराज के बहुत से चमत्कारों के बारे में सुना था. बाबा के प्रति आस्था के कारण आज मुझे दर्शन करने का मौका मिला.
Rinku Singh Reached Kainchi Dham: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह शनिवार (4 अगस्त) को बाबा नीम करोली महाराज के कैंची धाम मंदिर पहुंचे. क्रिकेटर रिंकू सिंह ने मंदिर में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया.
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रदीप शाह और ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने क्रिकेटर रिंकू सिंह को नीम करौली महाराज से जुड़े चमत्कार के बारे में जानकारी दी. जैसे ही क्रिकेटर रिंकू सिंह मंदिर परिसर से बाहर निकले वैसे ही उनके फैंस ने उन्हें रोककर सेल्फी लेने लगें और उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया और दर्शन पूजन करने के बाद फैंस के साथ फोटो खिंचवाई.
कैंची धाम पहुंचे क्रिकेटर रिंकू सिंह
उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में स्थित बाबा करोली महाराज के कैंची धाम मंदिर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद अब स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने बाबा नीम करौली महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना की. इस अवसर पर क्रिकेटर रिंकू सिंह ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रदीप शाह एवं ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने उन्हें बाबा नीम करौली महाराज से जुड़े चमत्कारों के बारे में जानकारी दी.
मंदिर परिसर में आधा घंटा रुकने के बाद रिंकू सिंह वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनके प्रशंसकों ने उन्हें रोककर उनके साथ फोटो और सेल्फी ली. कैंची धाम के दर्शन करने आए क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ रणजी क्रिकेटर आर्यन जुयाल भी साथ थे.
क्या बोले रिंकू सिंह?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने कहा कि मैंने नीम करौली महाराज के बहुत से चमत्कारों के बारे में सुना था. बाबा के प्रति आस्था के कारण आज मुझे भी नीम करोली धाम आने का अवसर प्राप्त हुआ है. मेरे लिए ये बड़े ही सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मुझे मंदिर समिति बाबा जुड़े कई चमत्कारों के बारे में जानकारी दी.
(उत्तराखंड से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'ये हारे हुए कृपा पात्र मंत्री जी हैं', अखिलेश यादव ने 'स्टूल किट' का जिक्र कर किस पर कसा तंज