पीलीभीत से भी था इंदिरा हृदयेश का नाता, बचपन की दोस्त रागिनी सिंह ने यूं किया याद
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का रविवार को निधन हो गया था. उनके निधन के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है.
![पीलीभीत से भी था इंदिरा हृदयेश का नाता, बचपन की दोस्त रागिनी सिंह ने यूं किया याद Indira Hridyesh was also belongs to Pilibhit of UP ANN पीलीभीत से भी था इंदिरा हृदयेश का नाता, बचपन की दोस्त रागिनी सिंह ने यूं किया याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/e5e18940275122585622ea0bd046b2de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीलीभीत. उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है. इंदिरा हृदयेश का यूपी के पीलीभीत जिले से बचपन का नाता जुड़ा था. पूरनपुर तहसील के जमुनिया गांव की निवासी इंदिरा हृदयेश का असली नाम इंदिरा पाठक था. उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज में अपनी सहेली रागिनी सिंह व गीता के साथ बचपन बिताया.
अपनी सहेली इंदिरा के निधन के बाद रागिनी सिंह बेसुध हैं. वो उन्हें याद कर कभी भी रो पड़ती है. रागिनी सिंह बताती हैं कि इंदिरा ने कई बार मेरा तबादला रुकवाकर मेरे परिवार को संभाल कर मदद दी. मेरी सहेली के जाने का मुझे बहुत दुख है.
लगभग 80 वर्ष की रागिनी सिंह का कहना है कि मेरी बचपन की सहेली रही इंदिरा पढ़ने में काफी होशियार और अच्छे आचरण की थी. मेरे बुरे समय में मेरे साथ परिवार को संभाला. उन्होंने कहा कि मेरे पति की मृत्यु के बाद एक परिवार की तरह मुझे संभाला. जब मैं अपने ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त हुई तो उन्होंने पीलीभीत आकर मुझसे मुलाकात की.
6 से 12वीं तक पीलीभीत में की पढ़ाई.
इंदिरा के पिता का नाम टीकाराम और माता का नाम रमादेवी था. उनका परिवार गोपाल सिंह मोहल्ले में किराये के मकान में रहता था. उन्होंने पीलीभीत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई की.
ये भी पढ़ें:
Explained: राम मंदिर की जमीन खरीद में चपत, 5 मिनट 5 सेकेंड में 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ की हो गई
ओम प्रकाश राजभर का दावा- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था फोन, मैंने बात करने से मना कर दिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)