Watch: ताजमहल देखने पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के बेटे केसांग पंगारेप, पत्नी के साथ खिंचाई फोटो
Taj Mahal: जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के बेटे केसांग पंगारेप आज अपनी पत्नी एरिना गुडोनो के साथ आगरा पहुंचे और ताजमहल देखा.
![Watch: ताजमहल देखने पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के बेटे केसांग पंगारेप, पत्नी के साथ खिंचाई फोटो Indonesian President son Kaesang Pangarep visit Taj Mahal with wife Erina Gudono Watch: ताजमहल देखने पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के बेटे केसांग पंगारेप, पत्नी के साथ खिंचाई फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/b1e138ccff6156c74afedbc656bc52bf1694243636626369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
G-20 Summit 2023: जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे इंडोनेशिया (Indonesia) के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) के बेटे केसांग पंगारेप (Kaesang Pangarep) भी अपनी पत्नी के साथ भारत आए हुए हैं. आज शनिवार सुबह केसांग पंगारेप अपनी पत्नी के साथ आगरा पहुंचे और दुनिया के सात अजूबों में से एक और मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखा. इस दौरान उनके साथ इंडोनेशिया से उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्य भी मौजूद थे, केसांग ने यहां अपनी पत्नी एरिना गुडोनो (Erina Gudono) के साथ ताजमहल (Taj Mahal) की बेंच पर बैठकर फोटो भी खिंचाई.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के बेटे केसांग पंगारेप जब ताजमहल देखने पहुंचे उनकी सुरक्षा व्यवस्था के यहां कड़े इंतजाम किए थे. उन्होंने ताजमहल की खूबसूरती को दिल खोलकर निहारा, इस दौरान एक गाइड उन्होंने लगातार ताजमहल और यहां की एक-एक चीज़ के बारे में बता रहा था. जब केसांग ताजमहल पहुंचे तो इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो पत्नी के साथ ताज घूमते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वो ताज की बेसमेंट में भी गए जहां मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की कब्र है.
पत्नी के साथ खिंचाई फोटो
इस दौरान केसांग की पत्नी ताजमहल की दीवारों को छूकर भी महसूस करती हुई नजर आईं. केसांग जब आगरा पहुंचे तो यहां रिमझिम बारिश भी हुई थी. इसलिए पूरा परिसर गीला नजर आया, बारिश की वजह से आगरा का मौसम भी सुहाना हो गया था, ऐसे में ताजमहल की खूबसूरती में और भी ज्यादा चार चांद लग गए थे. केंसाग की पत्नी एरिया ने बारिश की वजह से यहां पर सिर पर कैप भी पहनी हुई थी.
केसांग पंगोरेप ने यहां पत्नी के साथ उसी बेंच पर बैठकर ताजमहल में फोटो खिंचवाई जहां अक्सर तमाम बड़े नेता अपनी तस्वीर खिंचवाते हैं. इस दौरान उनके चेहरे की खुशी बता रही थी कि ताज की खूबसूरती ने उनका मन भी मोह लिया है.
UP Politics: 'ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं..', सपा दफ्तर के बाहर फोटो के साथ लगाए पोस्टर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)