Indore Corona News: इंदौर शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहां सर्द मौसम में इस बार शुक्रवार का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहा है. वही कोरोना संक्रमण का ग्राफ भी इंदौर में गिरता दिखाई दिया. पिछले 24 घंटों में 1905 नए केस कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है वहीं 2 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी हुई है.


शहर में आ रही है मरीजों की संख्या में कमी
दरअसल इंदौर शहर में नए साल 2022 के आते ही कोरोना ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड को छूता जा रहा था. लेकिन पिछले दो दिनों से कोरोना के संक्रमण दर में कमी आई है यही कारण है कि शुक्रवार जारी कोरोना बुलेटीन में 1905 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए है इसके पहले भी गुरुवार बुलेटिन में 1498 कोरोना पॉजिटिव केस इंदौर में आए थे लेकिन शहर में कोरोना के संक्रमित मरीजो की संख्या में कमी जरूर आ रही है. लकिन कोरोना से मौत का आंकड़ा बदस्तूर बड़ता जा रहा है. शुक्रवार को भी 2 मरीजो की मौत दर्ज की गई है जिससे मौत का आंकड़ा बड़कर 1420 तक जा पहुँचा है.


इंदौर में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 1420
आपको बता दे कि शहर में जनवरी माह में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे थे. वही तीसरी लहर के दौरान शहर में 1905 कोरोना केस मिले हैं शहर में बीते 24 घंटों में 10430 सैंपल की जांच की गई है जिसमें से 1905 केस पॉजिटिव मिले हैं इन केस के पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या घटकर  16083 हो चुकी है वहीं शहर में बड़ी संख्या 2835 शुक्रवार डिसचार्ज होकर मरीज अपने घर भी जा चुके है. इन्दौर में मौतों का आंकड़ा बड़कर 1420 तक पहुँच गया है.


हो रही है सूची तैयार
बता दे इंदौर शहर में लगातार जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं आमजन को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है वही निजी हॉस्पिटल व शासकीय अस्पतालों में कार्यरत फ्रंटलाइन वर्कर डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा बूस्टर डोज नहीं लगवाए जा रहा है ऐसे लोगो की मॉनिटरिंग के लिये कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है कि कि वे सूची तैयार करें के किसे कोविड-19 का बूस्टर डोज लगा है या नहीं.


यह भी पढ़ें-


MP Board Class 12th Exam 2022: इस तारीख से होंगी एमपी बोर्ड परीक्षाएं, एग्जाम पैटर्न में भी हुआ बदलाव, यहां जानिए नयी परीक्षा पद्धति


MP News: मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे लुटेरों से भिड़ गई छात्रा, एक को गिरेबान पकड़कर ले गई थाने, एसपी भी हो गए बहादुरी के कायल