(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Temple Collapse: सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंदौर हादसे पर जताया दुख, भगवान राम से की ये प्रार्थना
Indore Temple Tragedy: इस दर्दनाक हादसे को लेकर एक वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी.
Yogi Adityanath on Indore Temple Tragedy: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मंदिर में गुरुवार को को रामनवमी के मौके पर आयोजित हवन के दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंसने से कई लोग उसमें गिर गए. इस दर्दनाक हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए लोगों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा- "मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई दुर्घटना अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से सबकी कुशलता के साथ घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है." वहीं इस हादसे पर इंदौर के कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा कि बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में लोग कुंए के पास पूजा के लिए एकत्रित हुए लेकिन ज्यादा वजन पड़ने के कारण कुआं धंस गया और 25 लोग गिर गए. 15 लोगों को बचाया गया है और 4-5 लोगों को बाहर निकालना बाकी है. SDRF की टीम मौके पर मौजूद है, बचाव कार्य जारी है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे को लेकर कहा कि हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं. 10 लोगों को निकाला जा चुका है. 9 लोग अंदर सुरक्षित हैं, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुझे विश्वास है कि हम सभी को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल हो पाएंगे. वहीं बावड़ी की छत धंसने की खबर आने के बाद मंदिर के आस-पास उन चिंतित लोगों की भीड़ जुट गई, जिनके परिजन हादसे के वक्त मंदिर में मौजूद थे.
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर हादसे पर दुख जताया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात कर हालात की जानकारी ली. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- "इंदौर में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और ताजा स्थिति की जानकारी ली. राज्य सरकार तेजी से बचाव और राहत कार्य चला रही है. सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना."