बागपत. पश्चिमी यूपी के बागपत जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया है. हालांकि मुठभेड़ के दौरान एक अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. दूसरे बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम था. मारा गया बदमाश दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था.


गोलीबारी में घायल हुआ था बदमाश
पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिनौली पुलिस चौकी के पास हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दो शातिर इनामी बदमाश इसी इलाके में घूम रहे हैं. बदमाशों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बिनौली रोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया. बागपत पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एएसआई आदेश भी साथ थे. चेकिंग के दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रही सेंट्रो कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवार लोग पुलिस पर फायरिंग कर वहां से भागने लगे. बदमाशों की तरफ से फायरिंग के बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर दी. खुद को घिरता देख बदमाशों ने फिर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड फायर किए. पुलिस की गोलीबारी एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी खेतों के रास्ते फरार हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. गोलीबारी में कोतवाल और एएसआई की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है.





दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या की थी
पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्टल, 9 एमएम की कारबाइन और लगभग 50 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक बदमाश का नाम जावेद था और वो गाजियाबाद का रहने वाला था. जावेद ने बीते साल सितंबर में सिंघावली थाना इलाके में दिल्ली पुलिस के सिपाही मनीष यादव की हत्या कर दी थी. इस घटना में जावेद समेत चार बदमाशों का नाम सामने आया था. पुलिस ने जावेद पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.



ये भी पढ़ें:



योगी सरकार ने किए 10 IAS अधिकारियों के तबादले, सबसे ज्यादा चर्चा में हैं ये दो नाम


किसान आंदोलन पर चढ़ रहा सियासी रंग RLD को दे सकता है संजीवनी, बन रहे हैं ये समीकरण