Vegetables Prices in UP: आम जनता को महंगाई (Inflation) की चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है. त्योहारी सीजन में भी महंगाई डायन आम आदमी की जेब पर डाका डालने को तैयार है. बीते कुछ महीनों में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. खाने-पीने की चीजों से लेकर तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है. सरसों का तेल, फल, साग-सब्जी, पेट्रोल-डीजल, घरेली गैस, पीएनजी, सीएनजी ऐसी कोई चीज नहीं जो बढ़ती महंगाई से अछूती रही हो. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है.
नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें
पेट्रोल और डीजल की कीमतें नए रिकॉर्ड बना रही है. ईंधन की कीमतों में कुछ दिनों से रोजाना इजाफा हो रहा है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का दाम बढ़कर 106.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 98.91 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
200 रुपये प्रति लीटर पहुंचा सरसों का तेल
पेट्रोल-डीजल के अलावा खाने का तेल का दाम भी आसमान छू रहा है. सरसों का तेल 200 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. सरसों का तेल का रेट बढ़ने से आम आदमी की थाली से तरकारी भी दूर हो रही है.
फल, सब्जी भी महंगी
इसके अलावा सब्जियों और फलों के दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है. सेब इस समय 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है जबकि एक महीने पहले सेब 80 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा था. एक महीने पहले 800 रुपये प्रति किलो में मिलने वाला बादाम अब 1000 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: