Inflation: आम जनता पर महंगाई की मार! सरिया, सीमेंट, ईंट से लेकर साइकिल तक महंगी, जानिए- क्या है नई रेट लिस्ट
Inflation: महंगाई ने लोगों की जेबें ढीली करनी शुरु कर दी है. राजधानी लखनऊ में सरिया, सीमेंट, ईंट, मौरंग, बालू, रबड़, प्लास्टिक, लोहा से लेकर साइकिल तक महंगी हो गयी है.
Inflation: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न के बाद नई सरकार का गठन भी हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक के तौर पर शपथ ले ली. लेकिन यूपी में सरकार बनते ही महंगाई ने लोगों की जेबें ढीली करनी शुरु कर दी है. राजधानी लखनऊ में सरिया, सीमेंट, ईंट, मौरंग, बालू, रबड़, प्लास्टिक, लोहा से लेकर साइकिल तक महंगी हो गयी है. लोहे के दाम में बेतहाशा वृद्धि के कारण साइकिल 1500-2000 हजार रुपए तक महंगी हो गयी है.
साइकिल 1500-2000 हजार रुपए तक महंगी
पिछले दो महीने में साधारण साइकिल के दाम में एक हजार रुपए तक की बढोत्तरी हुई है, जबकि रेंजर और गियर वाली साइकिलों के दाम में 1500-2000 हजार रुपए तक की भारी वृद्धि हुई है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में रोजाना वृद्धि के बाद अब अति साधारण लोगों की सवारी साइकिल के दाम भी आसमान छुने लगे हैं.
ईंट 1000 हजार रुपए तक महंगी
घर बनाने वाली ईंट भी 1000 हजार रुपए तक महंगी हो गई है. जो ईंट अभी तक 7500 रुपए प्रति हजार बिक रही थी, वो अब 8500 रुपए प्रति हजार बिक रही है. अब लोगों को घर बनाने में महंगाई जरुर परेशान करेगी.
सरिया एक महीने में एक हजार रुपए कुंतल महंगी
लखनऊ में सरिया के रेट सहित कई अन्य भवन निर्माण सामग्रियों के दाम बढ़ गए हैं. 1 मार्च को जो सरिया 7200 रुपए प्रति कुंतल थी, वह 25 मार्च को 8200 रुपए प्रति कुंतल हो गई है. जो 50 किलो सीमेंट की बोरी 350 रुपए बिक रही थी, वो अब बढ़कर 360 रुपए हो गई है. इसके अलावा बालू 24 रुपए प्रति घन फीट से बढ़कर 25 रुपए प्रति घन फीट हो गया है.
गौरतलब है कि पूरे देश में पहले से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले सात दिनों में छठीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. आज के दिन डीज़ल 35 पैसे महंगा हुआ हैं. जबकि पेट्रोल 30 पैसे महंगा हुआ.
वहीं पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की लगातार बढ़ती कीमतों के बाद आम लोगों को एक और झटका लगने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने से कई जरूरी दवाओं की कीमतें बढ़ जाएंगी. दरअसल, भारत की ड्रग प्राइसिंग अथॉरिटी ने शेड्यूल दवाओं के लिए कीमतों में 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी की अनुमति दे दी है, जिसके बाद अब पैरासिटामॉल समेत 800 से ज्यादा दवाओं के दाम बढ़ जाएंगे.
उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता ने बताया कि विदेश से मिलने वाले कच्चे माल की कमी से सरिया का भाव करीब 1000 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गया है. बता दें कि स्टील और प्लास्टिक भी एक साल में महंगा हुआ है.
यह भी पढ़ें:
अब इलाज भी महंगा: 1 अप्रैल से लगेगी महंगाई की 'कड़वी' डोज, 800 से ज्यादा दवाइयों की बढ़ेंगी कीमतें