Inflation In India: देश में महंगाई अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान से ज्यादा हो गई है. एक ओर जहां RBI का अनुमान था कि देश में 5.7% के करीब महंगाई दर हो सकती है लेकिन खुदरा महंगाई दर 6.01% हो गई है. दिसंबर 2021 में महंगाई दर 5.66% थी. वहीं पिछले साल इसी महीने में महंगाई दर 4.06% थी.


राज्यवार बात करें तो सबसे ज्यादा हरियाणा में और सबसे कम महंगाई पंजाब में है. नौ राज्य ऐसे हैं जहां ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर देश की महंगाई दर से ज्यादा है. एक आंकड़े के अनुसार शहरों के मुकाबले गांवों में महंगाई ज्यादा है. आंकड़ों के मुताबिक गांवों में 6.12% तो शहरों में 5.91% महंगाई दर है. 


हरियाणा, यूपी और महाराष्ट्र में ये है हाल
हरियाणा में 8.23%, यूपी में 7.23 %, मध्य प्रदेश में 7.06 %, जम्मू और कश्मीर में 6.97 % महाराष्ट्र में 6.68 %, गुजरात में 6.57 %,हिमाचल प्रदेश में 6.89 % पश्चिम बंगाल में 7.62 % और तेलंगाना में महंगाई दर 6.69 % है.


अनाज के मामले में ग्रामीण क्षेत्र में 3.71 % और शहरी क्षेत्र में महंगाई दर 2.91 % है. वहीं मांस और मछली के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 5.80 % और शहरी क्षेत्र में 4.99 % महंगाई दर है.


दूध, चीनी मसाले और तेल के क्षेत्र में क्या है महंगाई का हाल
दूध और उसके जुड़े उत्पादों में ग्रामीण इलाकों में 4.15 % और शहरी क्षेत्र में 2.50 % महंगाई दर है. वहीं तेल और वसा के लिए गांवों में महंगाई दर 20.60 % और शहर में 15.15 % है.


फलों की बात करें तो ग्रामीण इलाकों में 2.37 % और शहरी क्षेत्र में महंगाई दर 2.16 % है. इसके साथ ही दाल और दलहन में ग्रामीण क्षेत्र में 3.40 % शहरी क्षेत्र में 2.25 % महंगाई दर है. चीनी के लिए ग्रामीण इलाकों में 5.67 % और शहरी क्षेत्र में 4.94 % महंगाई दर है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में मसालों की महंगाई दर 4.97 % और शहरी क्षेत्र 4.17 % है.


Food Inflation: खाने पीने की चीजों की महंगाई में उछाल, सरकार ने काबू पाने के लिए मसूर दाल पर घटाया इंपोर्ट ड्यूटी तो पाम ऑयल पर घटा कृषि सेस


एक साल के अंदर देश में कितनी बढ़ी महंगाई?