मेरठ: शरद नवरात्रि का आज अंतिम दिन है यानी नवमी, मां सिद्धिदात्री का दिन जहां भक्त पूरे नवरात्रि व्रत रखकर मां की आराधना कर कन्या भोज कराते है. साथ ही उसके बाद मां सिद्धिदात्री उन्हें उनकी पूजा और भक्ति के अनुसार उन्हें फल देती है.


मेरठ के मनसा देवी मंदिर जो सिद्धिदात्री के नाम से भी जाना जाता है वहां आज मां सिद्धिदात्री का दिन मनाया गया. भक्तों की भूमि मां के दरबार में देखने को मिली. हार भक्त मां के चरणों में शीश झुकाए हूए मां से कुछ न कुछ मांगता हुए दिखा. कहा जाता है कि सच्चे मन से वहां से कुछ भी मांगो वह अवश्य पूरा होता है.


भक्तों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किए दर्शन


मेरठ में आज नवमी और दशमी दोनों एक ही दिन मनाई जा रही हैं. सुबह-सुबह भक्त मां के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और अपना व्रत खोलने से पहले मां के दर्शन कर रहे है. लेकिन इस नवरात्रि में एक खास बात देखने को मिली वो ये कि हर वक्ति के चेहरे पर खुशी थी आंखों में मां के दर्शन की ललक. कोरोना काल को देखते हुए मंदिर परिषद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे सभी भक्तों को मास्क लगाकर ही मंदिर में आने की गुजारिश की जा रही थी. साथ ही मंदिर प्रबंधक भक्तों को 2 गज दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा था.


भक्त भी कोरोना काल की गाइडलाइन का पालन करते हुए दिखें. भगवान से विनती करते हुए इस महामारी से जल्द निजात दिलाने की प्राथना कर रहें थे. जिससे वो अगले साल दरबार में भक्तों का जमावड़ा देख सकें और जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंजते हुए सुने.


यह भी पढ़ें.


पंजाब में रेप की घटना पर BJP के सवालों का राहुल गांधी ने दिया जवाब, हाथरस का जिक्र करते हुए कही ये बात


फारूक अब्दुल्ला करेंगे गुपकर घोषणापत्र गठबंधन की अगुवाई, कहा- 'राष्ट्रविरोधी नहीं, बीजेपी विरोधी है मंच'